लखनऊ

बौद्ध उपासक कल्याण समिता ने किया बुद्ध वंदना का आयोजन

लखनऊ। राजधानी के परिवर्तन चौक पर बुद्ध वन्दना व सामजिक चिन्तन कार्यक्रम का आयोजन बौद्ध उपासक कल्याण समिति द्वारा किया गया।भगवान बुद्ध की वन्दना के साथ ही बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के विचारों को समाज के अन्य लोगों तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।इस मौके पर बौद्धाचार्य नेकराम बौद्ध ने बाबा साहब द्वारा लिखित पुस्तक का पाठ भी किया गया।इस सामजिक चिन्तन कार्यक्रम में इम्तियाज,हरीश चन्द्रा,सुशील विद्यार्थी,धननंजय बौध राम प्रहलाद मौर्य,रामदास और जग्नू कश्यप ने अपने विचार व्यक्त किये।सुशील विद्यार्थी ने बताया कि बुद्ध वन्दना का आयोजन हर रविवार को परिवर्तन चौक चौराहे पर सुबह 8 से 10 बजे तक किया जाता है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button