main slideप्रमुख ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

‘बोल दो कोरोना हो गया, लालू ने किया जेल से बीजेपी विधायक को फोन!

बिहार में विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी के नेता सुशील कुमार मोदी के एक सनसनीखेज दावे ने सियासी गहमागहमी बढ़ा दी है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जेल से भाजपा विधायक को फोन कर उन्हें मंत्री पद का लालच देने का आरोप लगाया है। सुशील मोदी ने लालू प्रसाद यादव का वह ऑडियो भी जारी किया है, जिसमें दावे के अनुसार, वह भाजपा विधायक को फोन कर मंत्री बनाने का ऑफर दे रहे हैं।

सुशील मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ऑडियो जारी किया है और इसमें उन्होंने दावा किया है कि लालू प्रसाद यादव ने जेल से भाजपा विधायक ललन पासवान को फोन किया और उन्हें मंत्री पद का लालच दिया। लालू प्रसाद यादव ने पासवान को राजद के साथ आने को कहा और स्पीकर के चुनाव में अनुपस्थित होने को कहा।

सुशील मोदी ने दावा किया है कि यह ऑडियो लालू प्रसाद यादव और भाजपा विधायक ललन पासवान के बीच फोन पर बातचीत का है। ऑडियो के मुताबिक, पहले लालू प्रसाद यादव के पीए विधायक पासवान को फोन लगाते हैं और उनका फोन भी पीए ही उठाता है। इसके बाद विधायक और लालू यादव के बीच बात होती है। लालू यादव सबसे पहले बधाई देते हैं और विधायक चरण स्पर्श की बात करते हैं। लालू प्रसाद यादव कहते हैं कि स्पीकर के चुनाव में राजद का साथ देने पर उन्हें मंत्री बनाया जाएगा।

ऑडियो के मुताबिक, इसके बाद विधायक कहते हैं कि पार्टी में हैं तो थोड़ी दिक्कत होगी, इस पर लालू प्रसाद यादव कहते हैं कि बोल दो कोरोना हो गया है और अबसेंट हो जाए। इसके बात फिर बातचीत खत्म हो जाती है। सुशील मोदी ने इस ऑडियो को ट्वीट करते वक्त लिखा- ‘लालू यादव ने दिखाई अपनी असलियत। लालू प्रसाद यादव द्वारा NDA के विधायक को बिहार विधान सभा अध्यक्ष के लिए होने वाले चुनाव में महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने हेतु प्रलोभन देते हुए।’

सुशील मोदी के दावे वाले ऑडियो में क्या-क्या बातचीत हुई…

  • सबसे पहले लालू का पीए: हेल्लो, प्रणाम सर, विधायक जी बोल रहे हैं?
  • विधायक का पीए: नहीं, उनका पीए बोल रहा हूं
  • लालू का पीए: दीजिए तो, साहब बात करेंगे माननीय लालू प्रसाद यादव।
  • विधायक का पीए: हेल्लो, कहां से सर?
  • लालू यादव का पीए: रांची से, साहब बात करेंगे।
  • लालू प्रसाद यादव: हां, पासवान जी, बधाई।
  • पासवान: जी प्रणाम, चरण स्पर्श सर, जी अच्छा लगा।
  • लालू यादव: हां, सुनो, हम तुमको आगे भी बढ़ाएंगे वहां, कल जो स्पीकर का चुनाव है, हम तुमको मंत्री बनाएंगे। कल इनको गिरा देंगे।
  • पासवान: हम तो पार्टी में हैं न सर।
  • लालू यादव: पार्टी में हो तो एबसेंट हो जाओ न। बोल दो कोरोना हो गया था, फिर तो स्पीकर हमारा हो जाएगा..फिर हम लोग देख लेंगे न।
  • पासवान: पार्टी में हैं सर, थोड़ा सा…(हिचकिचाते हुए) ठीक है सर।
  • लालू याद: एबसेंट हो जाए तुम पासवान जी।
  • पासवान: आपके संज्ञान में होगा ही चेहरा सर, हम बात करेंगे। ठीक है।
  • लालू यादव: ठीक है, एबसेंट हो जाओ।

इससे पहले सुशील मोदी ने कल अपने ट्वीट में मोबाइल नंबर 8051216302 का जिक्र किया था और कहा था कि इस नंबर से विधायकों को फोन आए हैं। उन्होंने दावा किया कि इस नंबर की सत्यता की पुष्टि करने के लिए जब फोन किया तो सीधे लालू यादव ने कॉल रिसिव किया। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, “लालू प्रसाद से मैंने बातचीत भी की और उन्हें कहा कि ऐसी गंदी हरकत न करें। विधायकों को तोड़ने की कोशिश कहीं से भी उचित नहीं है और इस कोशिश में आप कामयाब नहीं होंगे। उनकी मंशा कभी भी सफल नहीं होने वाली है।”

बता दें कि बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए पद के लिए एनडीए की ओर से विजय सिन्हा, जबकि महागठबंधन से अवध बिहारी चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया है। आज सदन की कार्यवाही आरंभ होने तक यदि विपक्ष ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया तो मतदान से विधानसभा के नए अध्यक्ष का फैसला होगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button