main slideप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

बैंक में चोरी करने के आरोप में चार गिरफ्तार, 60 लाख रुपये बरामद

 

बेंगलुरु। बैंक से एक करोड़ रुपये चोरी करने के आरोप में पुलिस के बैंक के शाखा प्रबंधक, चपरासी तथा दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया है कि पकड़े गए आरोपियों के पास से 60 लाख रुपये बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में मूलरूप से तेलंगाना निवासी तथा मौजूदा समय में राजराजेश्वरी नगर निवासी शाखा प्रबंधक अरुण वीरमल्ला, चपरासी रामकृष्ण, लोन एजेंट बसवराजू तथा अरुण के दोस्त इम्तियाज शामिल हैं।

पुलिस के मुताबिक आरआर नगर स्थित बैंक ऑफ बरौडा में शाखा प्रबंधक अरुण वीरमल्ला सिद्दैया रोड पर स्थित बैंक चेस्ट गया और लेन-देन के लिए एक करोड़ रुपये निकाल लिया। पुलिस ने बताया कि इसके बाद अरुण बिना पैसा जमा किए जल्दी में निकल गया और शाम को दूसरे शाखा के प्रबंधक को फोन किया और उससे कहा कि वह एक रसीद काट दें, जिसमें यह दर्शाया गया हो कि उसने शाखा में एक करोड़ रुपये जमा किये हैं। यह सुनकर शाखा प्रबंधक को अजीब लगा और उसने क्षेत्रीय प्रबंधक रितेश कुमार को फोन कर दिया। इसके बाद कुमार ने वीरमल्ला के खिलाफ एक संदिग्ध के तौर पर शिकायत दर्ज करा दी। कुमार की शिकायत पर पुलिस निरीक्षक एम.बी. रामकृष्णा रेड्डी ने जांच की तो पाया कि वीरमल्ला ने बैंक से निकाले गए एक करोड़ रुपये को अपने दोस्त इम्तियाज को दिया था, जिसने वीरमल्ला को दो करोड़ रुपये देने का वादा किया था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button