
लखनऊ. साल 2022 का मार्च महीना शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे है. मार्च में होली(Holi) और महाशिवरात्रि जैसे त्यौहार है जिसके कारण मार्च में करीब 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मार्च 2022 के बैंकों की छुट्टियों की सूची जारी कर दी है. यदि इस महीने आप भी बैंक के काम से घर से बाहर निकल रहे है, तो एक बार इस लिस्ट को जरुर चेक कर ले. लिस्ट में अगल-अलग राज्यों के अनुसार बदलाव भी हो सकते हैं.
उत्तर प्रदेश में मेट्रो समाजवादियों ने बनवाई – अध्यक्ष अखिलेश यादव !!
आरबीआई के द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार, 1 मार्च को महाशिवरात्रि के मौके पर( अगरतला, आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, नई दिल्ली, पणजी, पटना और शिलांग को छोड़) बैंक बंद रहेंगे. क्योकि अगल-अलग राज्यों के अनुसार विभिन्न-विभिन्न त्यौहार मनाने की परंपरा है. आईबीआई की सूची के अनुसार, 13 दिनों बैकों में अवकाश(Bank Band in March 2022) रहेगा. तो बैंक जाते समय एक बार लिस्ट जरुरी चेक कर लें. वर्ना छुट्टी के कारण आपका दिन बर्वाद हो सकता है.
सहकारी बैंकों की दिक्कतों का होगा अध्यन, जानिए इसकी वजह
मार्च में बैंकों की छुट्टियां की लिस्ट
1 मार्च- (महाशिवरात्रि)- यूपी, बिहार, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड एंव अन्य स्थानों में बैंक बंद रहेंगे.
3 मार्च- (लोसार)- सिक्किम की राजधानी गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.
4 मार्च- (चपचार कुट)- मिजोरम की राजधानी आइजोल में बैंक बंद रहेंगे.
6 मार्च- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
12 मार्च- शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
13 मार्च- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
17 मार्च- (होलिका दहन)- देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची में बैंक बंद रहेंगे.
18 मार्च- (होली/धुलेटी/डोल जात्रा)- बेंगलूरु, भुबनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद रहेंगे.
19 मार्च- (होली/याओसांग का दूसरा दिन)- भुबनेश्वर, इंफाल और पटना में बैंक बंद रहेंगे.
20 मार्च- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
22 मार्च- (बिहार दिवस)- पटना में बैंक बंद रहेंगे.
26 मार्च- शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
27 मार्च- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)