दिल्लीप्रमुख ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बैंकरों को कितना हुआ फायदा; महंगाई के आंकड़े क्‍या कहते हैं;

नई दिल्‍ली। सरकारी बैंक से रिटायर पेंशनरों के लिए अच्‍छी खबर है। उनकी महंगाई राहत में खासी बढ़ोतरी हुई है। उनके DR में बढ़ोतरी फरवरी से जुलाई 2022 के लिए है। यानि होली के त्‍योहार से पहले आने वाली पेंशन बढ़कर आएगी। इसके साथ ही बैंकरों के महंगाई भत्‍ते में भी बढ़ोतरी की गई है। फरवरी से अप्रैल 2022 तिमाही के डीए पेमेंट में 37 स्लैब की बढ़ोतरी की गई है।

लखनऊ हॉस्पिटल में बड़ा खुलासा; फर्जी मरीज बनाकर सूई लगा दी;

किसे होगा फायदा

इण्डियन बैंक एसोसियेशन ने इसका आदेश जारी कर दिया है। HR डिपार्टमेंट के सीनियर एडवाइजर बृजेश्‍वर शर्मा के मुताबिक इस बढ़ोतरी का फायदा उन पेंशनर या उनके आश्रित को मिलेगा, जो 1 जनवरी 1986 से पहले सरकारी बैंक से रिटायर हुए हैं। इसके साथ ही बैंक कर्मचारियों के परिवार का पेंशन, 1995 के अंतर्गत आने वाले पेंशनरों की भी महंगाई राहत में बढ़ोतरी की गई है।

महंगाई के आंकड़े क्‍या कहते हैं

बृजेश्‍वर शर्मा के मुताबिक अखिल भारतीय औसत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़े आने के बाद महंगाई राहत में बढ़ोतरी की गई है। इसमें अक्‍टूबर, नवंबर और दिसंबर 2021 में AICPI-IW के आंकड़े क्रमश: 8210.75, 8264.34 और 8243.62 रहे हैं। इसके बेस पर फरवरी से जुलाई के लिए महंगाई राहत में बढ़ोतरी की गई है। इसमें Ex-gratia की रकम भी शामिल है।

बैंकरों को कितना हुआ फायदा

बता दें कि बैंकरों के महंगाई भत्‍ते में भी बढ़ोतरी हुई है। इसमें फरवरी, मार्च और अप्रैल 2022 के लिए देय महंगाई भत्ते की दर मूल वेतन का 32.97 फीसद की गई है। वहीं नवंबर, दिसंबर और जनवरी 2022 में DA 30.38 फीसद था। उस दौरान महंगाई भत्‍ते में 37 Slabs की बढ़ोतरी हुई थी ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button