main slideउत्तर प्रदेशराज्य

बेटे के सपा ज्वॉइन करने पर जानें क्या बोलीं सांसद Rita Bahuguna Joshi !!

सांसद रीता जोशी ( Rita Bahuguna Joshi ) के मीडिया प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि सांसद त्रिपुरा में आयोजित संसदीय भाषा उप-समिति बैठक में भाग लेने गई हैं। उन्होंने कहा है कि बेटे मयंक ने सपा क्यों ज्वाइन की उस बारे में मैं भी कोई टिप्पणी नहीं करूंगी। मेरा स्टैंड पहले से ही क्लियर है। मैं भाजपा में हूं और भाजपा में ही रहूंगी।  बता दें कि  यूपी विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान से पहले शनिवार को भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। यह एलान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में किया। इस दौरान उन्होंने मयंक का मंच पर  स्वागत किया और धन्यवाद दिया।

बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने आखिरकार समाजवादी पार्टी ज्वॉइन कर ली। आजमगढ़ में आयोजित चुनावी जनसभा में अखिलेश यादव ने मंच पर मयंक का स्वागत किया। इस दौरान पूर्व IAS अफसर फतेह बहादुर सिंह ने भी सपा की सदस्यता ली। अखिलेश यादव ने मंच से कहा कि इन दोनों ही नेताओं के सपा में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।

मयंक जोशीआपको बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव ने शनिवार को ही आजमगढ़ में भी जनता को संबोधित किया। उन्होंने संबोधन के दौरान जनता से सवाल करते हुए कहा कि बताओ बीजेपी के लोगों ने झूठ बोला कि नहीं बोला, किसानों की आय की दोगुनी की बात करीं लेकिन आज 5 साल में डबल इंजन सरकार ने किसानों की आय दोगुनी नहीं की। किसान आज भी परेशान है। इनकी सरकार में मंहगाई, बेरोजगारी से भी परेशान है। सब मंहगा कर दिया डीजल-पेट्रोल, किसानों को खाद नहीं मिली, डीएपी नहीं मिल रही। इस बार किसान भी उसी तरह से इनके खिलाफ वोट करेंगे जैसे डीएपी नहीं मिली तो इस बार बीजेपी को वोट भी नहीं मिलने जा रहा ।

पुरानी कहावत से बीजेपी को लिया आड़े हाथ  – सपा मुखिया अखिलेश ने कहा कि डबल इंजन सरकार में मंहगाई, बेरोजगारी कहां पहुंच गई। आज हर घर में बेरोजगार बैठा है, 5 साल से नौजवान नौकरी का इंतजार कर रहे है। नौकरी नहीं दी, जहां रोजगार नौकरी मिल भी जाता तो सब बेच दिया कि नहीं। यह लोग वो थे जिन्होंने कहा कि हवाई चप्पल वाला हवाई जहाज में चलेगा, जैसे ही सरकार में आए हवाई जहाज बेच दिया। हवाई अड्डा, रेलगाड़ी, रेलवे स्टेशन की कीमती जमीन बेच दी, रेलवे स्टेशन, पानी के जहाज, बंदरगाह सब बेच रहे  बेच दिेए। सब बेच इसलिए रहे कि आपने पुरानी कहावत तो सुनी ही होगी न रहेगा बांस, न रहेगी बांसुरी। जब सब बिक जाएगा तो नौकरी रोजगार नहीं देगे।

Volodymyr Zelensky हीरो या असफल राष्ट्रपति ?

सपा प्रत्याशी के समर्थन में गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के भगतपट्टी में शनिवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा का आयोजन किया गया था। जनसभा में भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के पुत्र मयंक जोशी भी शामिल रहे। इस दौरान अखिलेश यादव ने उनके सपा में शामिल होने की घोषणा की। मयंक ने सपा क्यों ज्वाइन की उस बारे में मैं भी कोई टिप्पणी नहीं करूंगी। मेरा स्टैंड पहले से ही क्लियर है। मैं भाजपा में हूं और भाजपा में ही रहूंगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button