main slideमनोरंजन

बेटे अगस्त्य के लिए नताशा स्टेनकोविक ने डिजाइन करवाया है कार थीम रूम, देखें कमरे के अंदर का खूबसूरत नजारा

एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। नताशा अक्सर अपने फैंस के साथ कई वीडियोज और फोटोज साझा करती रहती हैं। क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा ने इसी साल जुलाई महीने में पेरेंट्स बने हैं। हार्दिक और नताशा के बेटे का नाम अगस्त्य है। ऐसे में फैंस छोटे पांडया के बारे में हरदम जानने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित रहते हैं। वहीं नताशा कई बार अगस्त्य से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो फैंस के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं।

हाल ही में नताशा ने कुछ ऐसा ही किया है। दरअसल अदाकारा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फैंस को बेटे अगस्त्य का प्यारा सा रूम दिखाया है। बता दें अगस्त्य का यह कमरा हॉलीवुड फिल्म कारस 3 की थीम पर सजाया गया है। नताशा ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें कमरे में लगा वॉलपेपर नजर आ रहा। इन कारों की खास बात ये है कि साल 2006 में डिज्नी पिक्सर फिल्म में एक रेस में हिस्सा लेती देखी गई थी। इसके अलावा कमरे में एक छोटा सा स्ट्रोलर भी रखा हुआ है। वैसे नताशा की इस स्टोरी को काफी लोगों ने पसंद किया है। वहीं बीते दिनों हार्दिक पांड्या दुबई में इंडियन प्रीमियर लीग में बिजी थे। इस दौरान नताशा और अगस्त्य भारत में ही थे। इस दौरान नताशा ने पति हार्दिक को काफी ज्यादा मिस भी किया। इस बीच उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई सारे पोस्ट शेयर किए जिसमें उन्होंने लिखा कि वो और अगस्त्य दोनों उन्हें मिस कर रहे हैं।
गौरतलब है कि इसी साल की शुरूआत में हार्दिक और नताशा ने सगाई का एलान किया था। तब हार्दिक ने नताशा को दुबई में प्रपोज किया और सगाई की अंगूठी पहनाई थी। वहीं 30 जुलाई को नताशा ने बेटे को जन्म दिया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button