बेटी होने पर दारोगा पति ने घर से निकाला
अलीगढ़ के एक थाने में तैनात दारोगा ने प्रेम विवाह करने के बाद बेटी होने पर मेरठ की युवती को घर से मारपीट कर निकाल दिया। फेसबुक के जरिए तीन साल पहले दोनों की दोस्ती हुई थी। अब आरोपी दारोगा दूसरी शादी करने की धमकी दे रहा है। बुधवार को पीड़िता ने एसपी ट्रैफिक से न्याय की गुहार लगाई है।
मेरठ निवासी युवती की दोस्ती फेसबुक पर तीन साल पहले शहर में तैनात एक दारोगा से हो गई। दोनों की नजदीकियां बढ़ीं तो प्रेम संबंध हो गए। आरोप है कि इसी बीच शादी का झांसा देकर दरोगा ने शारीरिक संबंध बना लिए। तीन माह बाद ही दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया। इसके बाद दोनों साथ-साथ रहने लगे। आरोप है कि इसी बीच युवती ने बेटी को जन्म दिया। बेटी होने पर दारोगा ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं मारपीट कर घर से निकाल दिया।
अब दारोगा दूसरी शादी करने की धमकी दे रहा है। तभी से युवती अपने मायके में रह रही है। बुधवार को पीड़िता ने एसपी ट्रैफिक से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को दोनों पक्षों को बुलाया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।