main slideउत्तर प्रदेश

बेटी की शादी तो जान लें ये स्कीम !!!

हर माता पिता सपना होता है कि वो अपनी बेटी की शादी बड़ी ही धूमधाम से करें और उसकी शादी में कोई कमी न रह जाए। इसी सपने को साकार करने के लिए वो कई साल पहले से ही तैयारियां शुरु कर देते हैं। अगर आप भी अपनी बेटी की शादी बड़ी ही धूमधाम से करना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक ऐसी स्कीम की जानकारी लेकर आये हैं जो आपकी सारी परेशानियां ख़त्म कर सकती है। आज के समय में कई ऐसी स्कीम हैं जिनमें निवेश कर आप मोटा फंड तैयार कर सकते हैं। SIP एक ऐसा ऑप्शन है जिसमें निवेश कर आप अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं।

अगर आप ज्यादा रिटर्न चाहते हैं तो आपके लिए सिस्टमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) अच्छा ऑप्शन है। आप एसआईपी के माध्यम से कुछ सालों में अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। SIP कैलकुलेटर के अनुसार अगर आप हर महीने 1000 रुपये इन्वेस्ट करते हैं तो आप 20 साल में 20 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। यह गणना औसतन 12% वार्षिक ब्याज पर की गई है। इसके लिए आप कम से कम 500 रुपये का निवेश भी हर महीने कर सकते हैं।

7 साल में 50 लाख का फंड 7 सालों में 50 लाख का फंड तैयार करने के लिए आपको हर महीने 40,000 रुपये का निवेश करने की जरूरत है। यह गणना औसतन 12% सीएजीआर रिटर्न मानते हुए है। यह देखा गया है कि इक्विटी लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न देती है। वैसे तो आप यदि चाहे तो 100 रुपये से भी अपना निवेश शुरू कर सकते हैं। लेकिन यदि SIP के जरिए निवेश करना चाहते हैं तो 500 रुपये का तो निवेश करना ही होगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button