main slideअंतराष्ट्रीयअपराध

बेकाबू मिसाइल से विस्फोटों से दहला Pakistan का सियालकोट मिलिट्री बेस !!

सियालकोट –  Pakistan के सियालकोट में  रविवार दोपहर सिलसिलेवार धमाकों की गूंज सुनाई दी. स्थानीय मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक Pakistan में बड़े राजनीतिक संकट के बीच सियालकोट स्थित पाकिस्तानी सेना के गोला-बारूद डिपो में ये ब्लास्ट हुए. Pakistan सेना के मीडिया एंड पीआर विंग ISPR ने जानकारी दी कि सियालकोट मिलिट्री बेस में आकस्मिक आग लग गई, इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है.

ये रेखाएं (lines ) बता देती हैं कौन-सी बीमारी

जो पूरी तरह नाकाम रहा. J10-C फाइटर जेट से छोड़े जाने के बाद यह मिसाइल बेकाबू हो गई और सियालकोट में जा गिरी. इस घटना के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी नागरिकों की ओर से पोस्ट किए गए हैं. सियालकोट छावनी,

सबसे पुराने और सबसे महत्वपूर्ण पाकिस्तानी सेना के ठिकानों में से एक, शहर से सटा हुआ इलाका है. इसकी स्थापना 1852 में ब्रिटिश भारतीय सेना द्वारा की गई थी.

सरकार बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं इमरान खान – यह घटना ऐसे समय में हुई है जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान वर्तमान में अपनी सरकार बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. दो विपक्षी दलों द्वारा उनकी सरकार के खिलाफ देश की संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. इमरान खान अपने ही सत्तारूढ़ गठबंधन के भीतर विद्रोह का सामना कर रहे हैं.

इमरान सरकार के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव – पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के कम से कम 100 सांसदों ने 8 मार्च को नेशनल असेंबली सचिवालय के समक्ष एक अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी की सरकार देश में आर्थिक संकट और बढ़ती महंगाई के लिए जिम्मेदार है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button