बुमराह को पीछे छोड़ Jadeja ने किया ये Record अपने नाम !
आखिरकार चार मैचों के बाद ही सही नए कप्तान रवींद्र जडेजा(jadeja) के नेतृत्व में चेन्नई की टीम ने पहली जीत का स्वाद चख ही लिया। बैंगलोर के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके के बल्लेबाज ने शानदार बल्लेबाजी की और 216 रन का विशाल स्कोर बनाया, जवाब में आरसीबी की टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 193 रन ही बना सकी और 23 रन से चेन्नई ने ये मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस मैच में सीएसके ने अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी सुधार किया। सीएसके के कप्तान रवींद्र जडेजा ने इस मैच में 4 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट झटके हालांकि बल्लेबाजी में वे बिना कोई रन बनाए आउट हो गए थे।
गर्मी और लू से मिल सकती है राहत !
इस प्रदर्शन के साथ ही जडेजा ने आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। अब उनके आरसीबी के खिलाफ 26 विकेट हो गए है और किसी एक फ्रेंचाइजी के खिलाफ वे सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं। इस सूची में जसप्रीत बुमराह और आशीष नेहरा जैसे गेंदबाजों का नाम भी शुमार है। बुमराह के नाम 24 विकेट जबकि नेहरा के खाते में 23 विकेट है।
आरसीबी के खिलाफ मैच की बात करें तो चेन्नई को हर हाल में इस मैच में जीत की जरुरत थी। टीम के लिए ये नींव रखी शिवम दुबे और राबिन उथप्पा ने दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी की और 216 रन का विशाल स्कोर बनाने में योगदान दिया। उथप्पा ने 50 गेंदों पर 88 जबकि दुबे ने 46 गेंदों पर 95 रन की पारी खेली। जहां बल्लेबाजी में दुबे और उथप्पा ने जिम्मेदारी ली तो वहीं गेंदबाजी में महेश तीक्ष्णा ने 4 विकेट लेकर चेन्नई को पहली जीत दिला दी। चेन्नई का अगला मैच 17 अप्रैल को नई टीम गुजरात टाइटंस से होगा।