राज्य
बुजुर्ग की कान काटने के बाद हत्या

मुरैना. मध्य प्रदेश के मुरैना से दर्दनाक हत्या की खबर है. यहां गुरुवार सुबह 4 बजे झोपड़ी के बाहर सो रही बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई. हत्या को लेकर पुलिस का शक महिला की बेटी पर है. मामले के हर पहलू की जांच की जा रही है.
दर्दनाक हत्या की घटना कैलारस थाना क्षेत्र के गुलपुरा गांव की है. यहां चंदा यादव(65) अपने पति की मौत के बाद बेटी के साथ झोपड़ी में रहती थी. रात में चंदा झोपड़ी के बाहर खाट पर जबकि बेटी भूरी अंदर सो रही थी. भूरी ने पुलिस को बताया कि तड़के करीब 4 बजे घर में उसका देवर कुछ लोगों के साथ आया.
आरोपियों ने पहले कुल्हाड़ी से कान काट दिए. उसके बाद सिर पर वार कर दर्दनाक हत्या कर दी. भूरी ने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची. यहां खून से लथपथ महिला का शव खाट पर पड़ा था.