उत्तर प्रदेश

बुंदेलखंड: जेब से मिली सूखी रोटी, पानी पर पॉलिटिक्‍स के बीच फिर एक बुजुर्ग की मौत

ललितपुर. बुंदेलखंड में पानी पर पॉलिटिक्‍स को लेकर मचे बवाल के बीच ललितपुर में शुक्रवार को फिर एक व्‍यक्‍ति की मौत हो गई। उसकी लाश सड़क के किनारे पड़ा मिला। उसकी जेब से रोटी के सूखे टुकड़े मिले हैं। पानी की खाली बोतल भी उसके शव के पास पड़ी मिली है। ऐसे में बताया जा रहा है कि उसकी मौत भूख से हुई है। आगे पढ़िए क्‍या कहते हैं पुलिस अफसर
-मौके पर पहुंचे एसडीएम रमेश तिवारी ने कहा कि शव देखने से ऐसा लग रहा है कि वह शारीरिक रूप से बेहद कमजोर था।
-गुरुवार देर रात में ही मौत हुई है। देखकर ऐसा लगता है कि बुजुर्ग मानसिक विक्षिप्त भी हो सकता है।
-ललितपुर के कृष्णा सिनेमा के पास उसका शव पड़ा हुआ मिला।
-बताया गया कि ये बुजुर्ग रात से ही यहां आसपास घूम रहा था।
-उसे पहले भी यहां घूमते देखा गया था। मृतक गुलाबी-पीला कपड़ा पहना है।
जेब से मिलेे हैं रोटी के टुकड़े
-जानकारी के अनुसार, उसकी जेब से रोटी के सूखे टुकड़े मिले हैं।
-इसके अलावा जेब में बीड़ी और माचिस भी थी और पास ही एक पानी का बोतल भी पड़ा था।
-मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी करीब एक घंटे तक शव को यहां रखे रहे, ताकि शिनाख्त हो जाए, लेकिन शिनाख्‍त नहीं हो सका।
2 दिन पहले बांदा में हुई थी एक व्‍यक्‍ति की भूख से मौत
-2 दिन पहले बांदा में नत्थू नामक दलित किसान की भूख के चलते मौत का मामला सामने आया था।
-इस पर जमकर हंगामा हुआ था। किसान के यहां 4 दिन से चूल्हा नहीं जला था। वह राहत पैकेट लेने दूसरे गांव जा रहा था।
-उसकी मौत के बाद सीएम ने उसके परिवार को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का एलान भी किया था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button