main slideउत्तराखंड

बी ऐच ई ऐल का नर्सिंग स्टाफ भुखमरी की कगार पर

हरिव्दार! स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक

बीएचईएल हॉस्पिटल के 13 नर्सिंग स्टाफ को दोबारा से 10 दिन की छुट्टी देने का फरमान जारी जिससे नर्सिंग स्टाफ आक्रोशित जहां पूरा देश कोरोना काल के समय में एक दूसरे की मदद कर रहा है और सरकार जनता की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रही है तो वहीं बीएचईएल हॉस्पिटल में तानाशाही दिखाते हुए नर्सिंग स्टाफ के पद पर कार्य करने वाले स्टाफ को बीएचईएल कांटेक्टर बार-बार छुट्टी पर छुट्टी दे रहा है यह काम वहाँ के बड़े अधिकारियों की शय पर किया जा रहा है कोरोना काल के समय काम ना होने के कारण नर्सिंग स्टाफ भुखमरी की कगार पर आ खड़ा हुआ है एक तरफ जहां नौकरी जाने का गम तो वहीं दूसरी ओर किराए के कमरों का किराया नर्सिंग स्टाफ को कमरों का किराया खाने का राशन जैसी चीजों के लिए लाले पड़ रहे है और बीएचईएल कॉन्टैक्टर से जब हमारे संवाददाता ने दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया तो उन्होंने फोन तक उठाना गंवारा नहीं समझा और इसी बात से साफ जाहिर होता है की आखिर हॉस्पिटल स्टाफ की मनसा क्या है जो नर्सिंग स्टाफ के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है आखिर ऐसे कोरोना काल के समय में नौकरी के लिए कहां और किस से गुहार लगाएं नर्सिंग स्टाफ। सुमन नीतियाल, तानिया छतरी, सुमित, सुमित लाल, सुभम किसाली, संजना चंचल, सन्दीप कुकरेती, राकेश सिंह, राहुल कुमार, विकल शर्मा, अक्षय कुमार, नेहा चौहान, कुसुम शर्मा आदि को दिया छुट्टी पत्र।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button