अंतराष्ट्रीय

बीबी ने इमरान के खिलाफ खोला मोर्चा

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में तख्तापलट की तैयारी चल रही है. लगभग हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुए इमरान खान को विपक्ष प्रधानमंत्री की कुर्सी से हटाने के हर संभव प्रयास में लगा है. इसी के तहत विपक्षी गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट ने इमरान सरकार के खिलाफ नो कॉन्फिडेंस मोशन लाने का फैसला लिया है. इस बीच, इमरान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बुशरा के घर छोड़कर जाने की खबर है.

विपक्षी गठबंधन द्वारा नाकाम इमरान खान सरकार के खिलाफ पाकिस्तान की संसद में नो कॉन्फिडेंस मोशन यानी अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी की जा रही है. विपक्षी पार्टियों के इस गठबंधन में बिलावाल अली जरदारी भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी, नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग और इमरान खान सरकार में सहयोगी पार्टियां मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट व पाकिस्तान मुस्लिम लीग भी शामिल है. ये सभी दल सरकार से नाराज बताए जा रहे हैं.

सूत्रों का कहना है कि अगर इमरान खान को प्रधानमंत्री की कुर्सी गंवानी पड़ती है, तो उस स्थिति में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के आसिफ अली जरदारी को अगले पीएम के तौर पर देखा जा सकता है. पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ इस दौड़ में शामिल नहीं हैं. बता दें कि पिछले सप्ताह पीएम इमरान खान ने यह किया स्वीकार किया था कि वे चुनावों में किए गए वादों को लागू करने में कामयाब नहीं हो सके. इमरान ने इसके लिए सिस्टम पर ठीकरा फोड़ा है. उनका कहना है कि सिस्टम की खामियों के कारण वह देश में जरूरी बदलाव नहीं ला पाए.

उधर, पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट ने इस बात की पुष्टि की है कि वह पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव संसद में पेश करेंगे. पीडीएम के चीफ मौलाना फजलूर रहमान ने कहा कि सरकार के अन्य सहयोगियों से भी संपर्क किया जाएगा और पीडीएम उन्हें अपने साथ में लाने की कोशिश करेगा, ताकि नेशनल असेंबली में वोटिंग के दौरान हमारी जीत की संभावना अधिक रहेगी. गौरतलब है कि महंगाई जैसे आम आदमी से जुड़े मुद्दों पर इमरान सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है.

इमरान खान सियासत के साथ ही पारिवारिक रिश्तों में भी उलझ गए हैं. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान का अपनी तीसरी पत्नी बुशरा बीबी से झगड़ा हो गया है और बुशरा घर छोड़कर लाहौर चली गई हैं. लाहौर में बुशरा बीबी अपनी दोस्त सानिया शाह के साथ रह रही हैं. यह भी दावा किया गया है कि बुशरा बीबी के जाने के बाद इमरान ने इस्लामाबाद स्थित अपने घर के सभी पर्सनल स्टॉफ को बदल दिया है. माना जा रहा है कि जल्द ही इमरान और बुशरा अपने अलग होने का औपचारिक ऐलान कर सकते हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button