लखनऊ

बीटीसी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने भाँजी लाठियाँ

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ती बेरोजगारी के चलते राजधानी में हर दिन धरना प्रदर्शनों का दौर लगातार जारी हैं।इसी कड़ी में पांच सालों से अपनी भर्ती की मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे बीटीसी प्रशिक्षुओं ने आज विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी युवाओं के अनुसार 2016 में प्राइमरी शिक्षक भर्ती में 12460 के शेष शिक्षक पदों को जल्दी भरा जायें। आज भाजपा कार्यालय पर बीटीसी प्रशिक्षुओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए भर्ती की मांग रखी। गौरतलब है कि पूर्ववर्ती उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2016 में शिक्षकों के 12460 पद विज्ञापित किए गए थे, इसके पश्चात 2017 में भाजपा सरकार ने भर्ती को समीक्षा के लिए रोक दिया था।प्रदर्शनकारियों ने बताया कि भाजपा सरकार द्वारा 1 मई 2018 को लगभग 6 हजार पद भरे गए थे। 2016 से लंबित इस भर्ती प्रक्रिया को तत्काल पूरा करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी को मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन दिया। वही सत्य प्रकाश ने बताया कि 6000 पद भाजपा सरकार के संकल्प,पारदर्शिता व रोजगार पूरक भर्ती प्रक्रिया में बचे 6460 पदों पर हमें तत्काल नियुक्ति पत्र दिए जायें। पांच सालों से लंबित इस भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शिता से निश्चित समय सीमा में पूरा होने से करीब 6460 लोगों के परिवार भुखमरी से बच सकेंगे। आगे बताया कि हम लोगों के मूल प्रमाण पत्र 5 सालों से बीएसए कार्यालयों में जमा हैं। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज की जिससे एक अभ्यर्थी के सिर में गम्भीर चोट आई। इसके बाद पुलिस ने जबरन सभी को गिफ्तार करके ईको गार्डन भेज दिया।
6 Attachments

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button