बीएचयू में दाखिले के लिए एबीवीपी कार्यकर्ताओं का धरना, बीएचयू प्रशासन ने तुरंत मांगें पूरी की
वाराणसी । अपनी मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शनिवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय पर प्रदर्शन किया। नारा लगाया, ठीक करेंगे तीन काम : प्रवेश, परीक्षा और परिणाम। इसी नारे के साथ विद्यार्थी परिषद पहले भी आंदोलन करता रहा है। विद्यार्थियों ने बताया कि इस वर्ष बीएचयू प्रवेश परीक्षा 2021 के फार्म को लेकर लगातार विलंब हो रहा था। इसी विषय को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा बीएचयू सेंट्रल ऑफिस पर धरना दिया। वहीं परिणाम स्वरूप बीएचयू प्रशासन की ओर से तुरंत फार्म निकाला गया।
विद्यार्थियों के धरना के बाद प्रशासन के हाथपांव फूलने लगे थे। खुद रजिस्ट्रार डा. नीरज त्रिपाठी को धरने के दौरान छात्रों के बीच आना पड़ा। उन्होंने कहा कि छात्रों की मांगें पूरी कर ली गई है। इसके बाद छात्र धरने पर से हटे। परषिद के संयोजक अधोक्षज पांडेय ने बताया कि फार्म को लेकर लगातार विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता और प्रतिनिधिमंडल संघर्षरत था और आज विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की जीत हुई है। इसके साथ-साथ विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता प्रवेश परीक्षा की फ्री तैयारी भी कराएंगे।
प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य विपुल सिंह ने कहा कि अपने प्रारूप के अनुसार पहले ज्ञापन के माध्यम से मांग 19 जुलाई को रख चुके थे लेकिन प्रशासन की लापरवाही जारी रही और आज धरने का दबाव जब प्रशासन पर पड़ा तो आनन-फानन में बीएचयू ने फार्म निकाला। सभी कार्यकर्ताओं और छात्रों में खुशी का माहौल है। सदैव विश्वविद्यालय परिसर में सकारात्मक भूमिका निभाता आ रहा है।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सेवा कार्यों के साथ साथ छात्र हितों के विभिन्न मुद्दे एवं मांग विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष पुरजोर तरीके से उठाते आ रहा है।