उत्तर प्रदेश

बीएचयू के नये कुलपति प्रो. सुधीर जैन

वाराणसी. काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) को 7 माह बाद नया कुलपति मिल गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आईआईटी गांधीनगर के डायरेक्टर पद्मश्री प्रो. सुधीर कुमार जैन को वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) का नया कुलपति नियुक्त किया है. इस संबंध में शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग की ओर से काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र भेज कर जानकारी दी गई है. प्रो. सुधीर कुमार जैन का कार्यकाल उनके कार्यभार संभालने की तिथि से 3 साल तक के लिए होगा. माना जा रहा है कि वह अगले सप्ताह कार्यभार भी ग्रहण कर लेंगे.

इसी साल 28 मार्च 2021 को प्रोफेसर राकेश भटनागर के कुलपति पद का कार्यकाल खत्म होने के बाद कुलपति की नियुक्ति की प्रक्रिया को लेकर तरह तरह की चर्चाएं चल रही थीं. अब तक आईएमएस के डॉक्टर वी के शुक्ला प्रभारी कुलपति की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. बता दें कि प्रो. सुधीर कुमार जैन आईआईटी कानपुर में सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर रह चुके हैं. वर्तमान में वह आईआईटी गांधीनगर के डायरेक्टर के तौर पर तीसरी बार सेवाएं दे रहे हैं.

यह दूसरा मौका है जब कोई पद्म पुरस्कार सम्मानित वैज्ञानिक बीएचयूका कुलपति बनाया गया है. प्रो. जैन को विज्ञान और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में योगदान देने के लिए 2020 में पद्मश्री पुरस्कार देने की घोषणा की गई थी. इससे पहले पद्मश्री डॉ. लालजी सिंह को बीएचयूका कुलपति नियुक्त किया गया था. 62 वर्षीय प्रो. जैन भूकंपीय डिजाइन कोड, इमारतों की गतिशीलता और भूकंप के बाद के क्षेत्र में गहन अनुसंधान के विशेषज्ञ माने जाते हैं.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button