खेल

बिलेस ने वॉल्ट और अनइवन बार से भी नाम वापिस लिया

 

तोक्यो । मानसिक स्वास्थ्य कारणों से टीम फाइनल से पीछे हटने वाली अमेरिका की छह बार की ओलंपिक पदक विजेता जिम्नास्ट सिमोन बिलेस ने वॉल्ट और अनइवन बार से भी नाम वापिस ले लिया। बिलेस ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर कहा कि वह ‘टविस्टीज’ समस्या से जूझ रही है जिसका मतलब हवा में ‘ट्विस्ट’ करते समय अचानक सहज महसूस नहीं कर पाना। बिलेस ने कहा कि पहले उन्हें वॉल्ट और फ्लोर एक्सरसाइज में ही यह परेशानी होती थी लेकिन अब चारों में हो रही है। उन्हें अगले सप्ताह बैलेंस बीम और फ्लोर फाइनल खेलना है। अमेरिकी जिम्नास्टिक्स ने कहा कि बिलेस की स्थिति पर प्रतिदिन नजर रखी जायेगी कि वह भावी स्पर्धाओं में खेल सकती है या नहीं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button