बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश में 13 शव बरामद

चेन्नई. :तमिलनाडु में हुए हेलिकॉप्टर हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल (गुरुवार) को संसद में बयान देंगे. पहले कहा जा रहा है कि राजनाथ सिंह संसद में बुधवार को ही बयान दे सकते हैं, लेकिन अब सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को संसद में सीडीएस बिपिन रावत और हेलिकॉप्टर हादसे को लेकर बयान जारी करेंगे.कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद ब्लैक बॉक्स की तलाश जारीसूत्रों का कहना है कि तमिलनाडु में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शामिल 14 में से 13 कर्मियों की मौत की पुष्टि हो गई है. डीएनए जांच से होगी शवों की पहचान की पुष्टि.
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस जनरल बिपिन रावत के घर पहुंचे. सीडीएस जनरल बिपिन रावत के घर 10 मिनट बीताने के बाद राजनाथ सिंह वहां से संसद के लिए निकल गए. बताया जा रहा है कि इस दौरान राजनाथ सिंह ने बिपिन रावत के वकील और रिश्तेदारों से मुलाकात की
तमिलनाडु में सेना का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, उनके परिजन और कुछ कर्मचारी सवार थे. शुरुआती जानकारी के अनुसार कुन्नूर के घने जंगल क्षेत्र में फायर ब्रिगेड मौके पर है. .
हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी, रक्षा सहायक, सुरक्षा कमांडो और वायुसेना के पायलट समेत कुल 14 लोग सवार थे. भारतीय वायु सेना ने दुर्घटना के तुरंत बाद एक बयान में कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत को ले जा रहा एक IAF Mi-17V5 हेलीकॉप्टर, तमिलनाडु के कुन्नूर के पास आज दुर्घटना का शिकार हो गया. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं.