उत्तर प्रदेश
बिना मास्क वालों पर लगाया जुर्माना
मऊ। कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं लाख हिदायतों के बावजूद लोग बचाव के लिए मास्क का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। हालांकि मास्क न लगाना ऐसे लोगों पर भारी भी पड़ रहा है। पुलिस ने मास्क न लगाने वाले 574 व्यक्तियों से 27,250 रुपये जुर्माना वसूला। साथ ही रात में बेवजह घूमने वालों 212 व्यक्तियों से 13,450 रुपये, दोपहिया वाहन पर पिछली सीट पर यात्रा करने वाले 420 व्यक्तियों से 13,400 रुपये सहित कुल 54,100 रुपये जुर्माना वसूला गया। इसके साथ ही चेकिग अभियान के दौरान जनपद के समस्त 85 बैरियर प्वाइंट (30 हॉटस्पॉट एरिया) पर एक व्यक्ति के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया तथा 2081 वाहनों को चेक करते हुए 301 वाहनों का चालान, 12 वाहन सीज तथा 13,350 रुपये शमन शुल्क वसूले गए।