main slideउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

बिना अनुमति के एक घंटे अतिरिक्त काम, राहगीरों से नोंकझोंक

उरई/जलौन । पटरी मरम्मत कार्य के लिए रिनियां क्रासिंग दो घंटे बंद रखने की सूचना देकर तीन घंटे तक काम किया गया। निर्धारित दो घंटे बाद वाहन क्रासिंग पर पहुंचने से जाम लगा गया। न निकलने देने पर वाहन चालकों की कार्यदायी संस्था के कर्मियों से नोकझोंक हो गई। आरपीएफ कर्मियों ने लोगों को समझाकर शांत कराया। झांसी-कानपुर रेलवे लाइन का दोहरीकरण कर रही संस्था रेल विकास निगम लिमिटेड ने पटरी की मरम्मत के लिए उरई भुआ सेक्शन की रिनियां क्रासिंग (179 नंबर) पर दो घंटे का ब्लॉक लिया था। दोपहर एक से तीन बजे तक काम के चलते क्रासिंग का गेट बंद रहने की सूचना भी जारी की गई थी। वाहनों को अजनारी रोड 181 नंबर फाटक से गुजरने की सलाह दी गई थी। मम्मत के दौरान ट्रेनें धीमी गति से निकाली गईं। संस्था के कर्मचारी ब्लॉक के दो घंटे में काम पूरा नहीं कर पाए। तीन बजे तक काम चलता रहा। इसकी सूचना प्रशासन को नहीं दी गई। दो बजे के बाद रिनियां क्रासिंग के दोनों ओर वाहन पहुंचने लगे थे। कुछ देर में कई वाहन पहुंच गए। जाम लगने से कई लोगों की कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों नोकझोंक हो गई। कुछ ने हाथ जोड़कर निकलने की गुजारिश की। आरपीएफ के दरोगा देशराज, डीपी सिंह, धीरसिंह, रामप्रताप आदि ने राहगीरों को किसी तरह समझाया। रेल पथ निरीक्षक जीएस निरंजन ने बताया कि कार्यदायी संस्था ने बिना अनुमति एक घंटे अतिरिक्त काम किया। इसकी जानकारी अधिकारियों को दे दी गई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button