बिना अंडरगार्मेंट के पहनी अजीब ड्रेस

न्यूयॉर्क: मिस वर्ल्ड हो, मिस यूनिवर्स हो या किसी भी देश की सबसे खूबसूरत सुंदरी का खिताब जीतने वाली महिला, उससे जुड़ी हर खबर को हाथोंहाथ लिया जाता है. लोग यानी उनके चाहने वाले फैंस उनका हर स्टाइल स्टेटमेंट और मूवमेंट फॉलो करते हैं. कुछ उनके नजदीक जाकर अपनी बात कह पाते हैं तो कुछ सोशल मीडिया के जरिए ही अपनी बात उन तक जरूर पहुंचाते हैं.
ऐसे में जब अमेरिका में रहने वाली मिस अमेरिका और मिस यूनिवर्स रहीं ब्यूटी गर्ल ओलिविया कल्पो बिना अंडरगार्मेंट्स के एकदम अजीब ड्रेस में पाईं गईं तो उनके ऊपर हर तरह के अच्छे बुरे कमेंट्स की बौछार पड़ गई.
बिना लिंगरी के पहनी गई ड्रेस में कुछ लोगों ने उन्हें सराहा, तो कोई इसे माई बॉडी-माई च्वाइस और गॉर्जियस-ब्यूटीफुल से लेकर गंदी बात तक ले गया.
29 साल की सुपर हॉट ओलिविया कल्पो ने जब अपनी ट्रिप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं तो इंटरनेट पर मानों भूचाल आ गया. अपने 5 मिलियन इंस्टा फॉलोअर्स के लिए जब उन्होंने अपनी अदाओं वाली तस्वीरें पोस्ट कीं तो फिर मत पूछिए आगे क्या क्या हुआ. दरअसल हाल ही में ओलिविया जब डिनर के एकदम फिट म्यूज़िक बेज ड्रॉस्ट्रिंग ड्रेस में बाहर गईं तो उनकी अजीब ड्रेस ने सबका ध्यान आकर्षित किया.
Beauty Pageant ओलिविया ने अपने हॉट एंड स्टाइलिश लुक को मैचिंग हाई हील्स और एक ब्राउन बैग के साथ कैरी किया. उनका हेडबैंड भी काफी जबरदस्त दिख रहा था. रविवार को एक के बाद एक साझा हुई तस्वीरों को उनके फैंस ने जबरदस्त रेस्पांस दिया. लोगों ने इसे सेक्सी पोस्ट बताते हुए ताबड़तोड़ लाइक, कमेंट्स और शेयर की बरसात कर दी. एक इंस्टाग्राम फॉलोअर ने कहा- स्टनिंग. तो दूसरी फैंस ने लिखा कि अगर मैं तुम्हारी तरह दिखती तो मैं और भी कम कपड़े पहनती. किसी ने उन्हें क्वीन तो बाकियों ने ड्रेस को जबरदस्त बताया.
ऐसा नहीं है कि सोशल मीडिया पर सेलिब्रेटीज के फॉलोवर्स सब अच्छा अच्छा ही लिखते हैं. हजारों लोगों ने ओलिविया की इन तस्वीरों के बारे में जी भर के गंदी बातें भी लिखीं. यानी इसी बीच, हर फैन इस बात की तारीफ नहीं कर रहा था कि मॉडल ने तस्वीरों में क्या पहना है. लोगों ने हनी बनी से लेकर उनके क्लास तक पर सवाल उठा दिए. इसी तरह एक फॉलोअर ने कहा, कपड़े पहनने की जहमत ही क्यों उठाई? तो बहुत से लोगों ने कहा- उफ! ‘हमेशा ये अश्लील कपड़े’.
दरअसल तारीफ और आलोचना के ये दौर शुरु होने से चंद रोज पहले ओलिविया ने कहा था कि एक अमेरिकन एयरलाइंस के कर्मचारी ने उनकी ड्रेस को भद्दा बताते हुए उनसे ब्लाउज पहनने के लिए कहा था. इसलिए उनके बहुत सारे फैंस इस पोस्ट को उनके लिए जस्टीफाई भी ठहरा रहे हैं.