बिजली विभाग की लापरवाही दे सकती है बड़ी घटना को दावत
उन्नाव। असोहा ब्लाक के कालूखेड़ा ग्राम में कालेज रोड पर प्राथमिक विद्यालय से गुजरने वाली 11000 लाइन से संबंधित रखा ट्रांसफार्मर से 23 जुलाई को एक बंदर की चिपक कर मौत हो गई थी। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। आपको अवगत कराते चलें कि इस ट्रांसफार्मर में कई जानवर चिपक कर अपनी जान गवां बैठे हैं। जबकि यह 11000 लाइन व ट्रांसफार्मर कालूखेड़ा की प्रमुख बस्ती से होकर गुजरती है। कई बार तार टूटने की वजह से बड़ी बड़ी घटनाओं से लोग बाल-बाल बचे, लेकिन फिर भी बिजली विभाग नहीं जागा। विभाग की लापरवाही को देखते हुए लोगों का कहना है कि विभाग अभी कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। इसकी वजह से कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। कालूखेड़ा में पावर हाउस भी स्थित है। इसी गांव के रहने वाले अमरेश मिश्रा जो कि पेशे से शिक्षक है उन्होंने इस प्रकरण की सूचना कई बार पत्रकारों को दी है। उनका कहना है कि इसी गली में उनका मकान भी है और कुछ समय पूर्व तार टूटने की वजह से उनके घर के सदस्य बाल बाल बचे थे। अगर कोई दरवाजे के बाहर मौजूद होता तो शायद कोई बड़ी घटना घट सकती थी।