बिजनौर में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज
बिजनौर। जिले में 18 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जिनमें शेरकोट के तीन बिजनौर नूरपुर नगीना चांदपुर क्षेत्र के दो – दो मंडावली नहटौर धामपुर स्योहारा किरतपुर जलीलपुर कोटकादर का 1- 1 मरीज शामिल है जिले में अब तक कुल 385 कोरोनावायरस पॉजिटिव केस मिल चुके हैं इनमें से 6 की मौत हो चुकी है और 2 79 लोगों ने करुणा पर विजय प्राप्त की है वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 100 हो गई है जनपद में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन यहां पर कोरोनावायरस मिल रहे हैं इसके बावजूद लोग बिना वजह के बाजारों में और सड़कों पर घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं जिले में अकेले जुलाई महीने में लगभग 100 से भी अधिक कोरोनावायरस केस मिल चुके हैं जिले में 14 पॉजीटिव केस मिले थे देर रात्रि भी सात और लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोनावायरस आई है इसके अलावा बीती शाम को 11रू00 और लोग भीम कोरोना पॉजिटिव निकले सीएमओ डॉ विजय कुमार यादव ने बताया कि देर रात पॉजिटिव मरीजों में नूरपुर के मोहल्ला रामनगर निवासी बयान ने साल का व्यक्ति नूरपुर थाने के ही गांव जमालपुर का 38 वर्षीय युवक बिजनौर के मोहल्ला काजी पाड़ा निवासी 61 साल का वृद्ध यही के मुकरमपुर खेमा उर्फ बुखारा निवासी 35 वर्षीय युवक स्योहारा के मोहल्ला जोशी यान की रहने वाली 54 वर्षीय महिला धामपुर के मोहल्ला शाहवाज निवासी 63 वर्षीय का विरोध और नगीना के महिला कार्य स्थल सराय का 19 वर्षीय युवक भी शामिल है।