main slideउत्तर प्रदेश

बिजनौर में पांच लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे तीन बदमाश गिरफ्तार

 

बिजनौर । उत्तर प्रदेश के बिजनौर में खुद को प्रदेश के एक उप मुख्यमंत्री का सचिव बताकर ब्लॉक प्रमुख के पति से पांच लाख रूपए की रंगदारी मांग रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार 25 अगस्त को आरोपी शेखर विश्नोई ने कोतवाली प्रखंड प्रमुख तृप्ति राजपूत के पति विकास राजपूत को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का निजी सचिव बताते हुए फोन कर जान से मारने की धमकी दी और पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। इसके अनुसार विश्नोई ने प्रखंड की सभी निविदाएं रवि चौहान को देने की धमकी दी। इससे पहले भी तीनों आरोपी- शेखर विश्नोई, कार्तिकेय और रवि चौहान उनसे 50 हजार रुपये की वसूली कर चुके हैं। पुलिस के अनुसार उपयुक्त धाराओं मे मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को घटना में प्रयुक्त डस्टर कार सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button