मनोरंजन

बिग बॉस से बाहर आकर उर्फी जावेद ने खोले गई राज

नई दिल्ली: मॉडल एक्ट्रेस उर्फी जावेद बिग बॉस के इस बार के सफर से एलिमिनेट होने वाली पहली कंटेस्टेंटस रही हैं. बिग बॉस के अपने सफर से उर्फी निराश हैं और यदि उन्हें शो में वापसी करने का मौका मिलेगा तो इस बार वो किसी को भी नहीं छोड़ेंगी. जी डिजिटल के साथ बातचीत में उर्फी ने दिव्या अग्रवाल को शो में मौजूद सबसे फेक कंटेस्टेंट करार दिया.

उर्फी ने कहा, ‘कुछ ऐसे लोग हैं जो बस शो में आकर बैठे हुए हैं और मुझे समझ में नहीं आता कि वो ऐसा क्यों कर रहे हैं. वो शो में कुछ भी नहीं कर रहे हैं. किसी को भी नहीं पता है कि खाना कैसे बनाते हैं लेकिन फिर भी जब मैं खाना बनाती थी तो उनके पूरे नखरे होते थे.’ सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट के बारे में पूछे जाने पर उर्फी ने प्रतीक का नाम लिया जो कि काफी पॉपुलर हो रहे हैं.

उर्फी ने कहा, ‘प्रतीक सहजपाल शो पर मेरे पसंदीदा कंटेस्टेंट हैं क्योंकि वो बहुत ज्यादा केयरिेंग हैं और दिल के साफ हैं. कैप्टन होने के दौरान भी वह बहुत फेयर रहे और बिना भेदभाव किए अपने दुश्मनों को टास्क जीत जाने दिया. लेकिन जब दिव्या अग्रवाल संचालक बनीं तो उन्होंने बहुत अनफेयर फैसले लिए और उन्हें टास्क से ही हटा दिया दिव्या बहुत ज्यादा फेक हैं.’
उर्फी ने दिव्या के बारे में कहा, ‘वह सिर्फ शो में बकवास कर रही है और लोगों के पीठ पीछे चुगलियां कर रही है. उसे कुछ और आता ही नहीं है.’ उर्फी ने ये भी कहा कि यदि मौका मिला तो वह शो में अपना कनेक्शन बदलना चाहेंगी और वो चाहेंगी कि कोई हॉट सा लड़का उनका कनेक्शन बनकर शो में आए. इसके बाद वह सबको दिखा देंगी.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button