राज्य

बालाघाट में 5 करोड़ की नकली नोटके साथ 8 गिरफ्तार

बालाघाट. मध्य प्रदेश में बड़े स्तर पर नकली नोट खपाए जा रहे हैं. प्रदेश की बालाघाट पुलिस को इसमें बड़ी सफलता हाथ लगी है. बालाघाट में नकली नोट की बड़ी खेप पकड़ी गई है. पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 5 करोड़ से ज्यादा के नकली नोट मिले हैं. इनमें 10 से लेकर 2 हजार रुपए के नोट हैं. यह गिरोह बालाघाट और महाराष्ट्र के गोंदिया में नकली नोट चला रहा था. पकड़े गए आरोपियों में 6 बालाघाट और 2 महाराष्ट्र के गोंदिया के हैं. पुलिस को नक्सली कनेक्शन की भी आशंका है. मध्यप्रदेश में संभवत: पहली बार नकली नोट की इतनी बड़ी खेप पकड़ी गई है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button