बारिश से हुआ भारी नुकसान…
वाराणसी – उत्तर भारत में पड़ रही ठंड और कोहरे से ट्रेनें तय समय से देरी से चल रही है। शनिवार को भारत की सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत भी एक घंटा 16 मिनट देरी से कैंट स्टेशन पहुंची और 45 मिनट देरी से गंतव्य की ओर रवाना हुई। इसके अलावा ट्रेन संख्या 12582 नई दिल्ली बनारस सुपरफास्ट तीन घंटा 51 मिनट, ट्रेन संख्या 11107 बुंदेलखंड एक्सप्रेस तीन घंटा 24 मिनट, ट्रेन संख्या 18610 रांची एक्सप्रेस 11 घंटा 42 मिनट, ट्रेन संख्या 13238 कोटा पटना चार घंटा 20 मिनट, ट्रेन संख्या 12370 कुंभ एक्सप्रेस दो घंटा 28 मिनट, ट्रेन संख्या 14204 लखनऊ वाराणसी इंटरसिटी 37 मिनट, ट्रेन संख्या 15018 काशी एक्सप्रेस तीन घंटा, शिवगंगा एक घंटा, महामना डेढ़ घंटा विलंबित रही।
हालत इतनी खराब कि कुछ घंटे में ही सीएम उम्मीदवार ने लिया यू-टर्न !
मटर, टमाटर, गोभी सहित दलहन तिलहन फसल को नुकसान बारिश, बदली और गलन से मटर, टमाटर, गोभी सहित दलहन और तिलहन में पाला और माहों कीट की संभावना बढ़ गई है। शुक्रवार को धूप के बाद अचानक मौसम में बदलाव के बाद से शनिवार को सुबह हल्की धूप के बाद बुंदाबादी, बदली से गलन बढ़ गई। किसानों का कहना है बेमौसम बारिश और कोहरा पड़ने से आलू, मटर, गोभी सहित दलहन और तिलहन की फसलों पर इसका काफी असर पडे़गा जिसका असर उत्पादन पर पड़ेगा। वहीं कृषि वैज्ञानिकों का कहना है ऐसे मौसम में सब्जी और दलहन और तिलहनी फसलों में झुलसा रोग और सिंचाई वाले फसलों में पीलापन का खतरा बढ़ जाता है।
हालत इतनी खराब कि कुछ घंटे में ही सीएम उम्मीदवार ने लिया यू-टर्न !
अचानक से मौसम में बदलाव से गोभी की फसल में माहों कीट लगने, फूल के छोटा की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे इसका मंडी सही दाम नहीं मिलपाता। – रामखेलावन पटेल, करधना, सेवापुरी मटर मांग बाजार में इन दिनों खूब है। फसल तैयार है अधिक ठंड और बारिश से फलों को नुकसान पहुंचने से उत्पादन कम होगा। ऐसे में लागत भी निकाल पाना मुश्किल होगा। –
गुलाब पटेल, भटपुरवा, सेवापुरी जिला कृषि रक्षा अधिकारी राजेश कुमार राय ने बताया कि मौसम के बदलाव से सब्जियों की फसल में कीट और रोग संभावना को देखते हुए किसानों की फसलों की सुरक्षा के लिए कुछ कीटनाशक रसायन और फफूंद नाशक के छिड़काव की सलाह किसानों दी जा रही है।