बारिश व हवाओं के चलने से सुहावना हुआ मौसम, उमस व गर्मी से मिली राहत
हाथरस । दो दिन से मौसम अचानक बदल गया है। भीषण गर्मी से बेहाल लोगों को बारिश से राहत मिली है। शनिवार की सुबह भी बादलों के छाए रहने से हल्की बारिश शुरू हो गई। हवाओं के चलने से मौसम सुहावना बना रहा। वहीं जगह-जगह हुए जलभराव ने लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं । शनिवार को सुबह से ही आसमान में बादलों ने डेरा डाल रखा था। सुबह करीब 11 बजे अचानक हल्की बारिश शुरू हो गई। बाजार में दुकानदार बाहर सजे सामान को उतारकर दुकान के अंदर रखने लगे। शुक्रवार की दोपहर एक घंटे झमाझम बारिश हुई। दूसरे दिन भी सुबह करीब दो बजे से फिर चार बजे तक जमकर बारिश हुई। पिछले कई दिनों से पड़ उमसभरी गर्मी से परेशान लोगों को इस बारिश से राहत मिली है। वहीं ठंडी हवाओं के चलने से मौसम सुहावना हो गया।
बारिश के चलते शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया। इसके चलते नया नगला, मंडी समिति मार्ग, लेवर कालाेनी, साकेत कालोनी, नवलनगर, श्रीनगर, नई बस्ती, बालापट्टी, विभवनगर सहित कई इलाकों में जलभराव ने लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं। यह समस्या सादाबाद, सिकंदराराऊ, सासनी सहित देहात क्षेत्रों में भी बनी हुई है।
हर नगर पालिका द्वारा बारिश से पूर्व शहर में सफाई व्यवस्था पर लाखों रुपया खर्च किया जाता है। शहर के बाजारों सहित गलियों, मुहल्लों व सड़क के किनारे बनी नालियों में तली झाड़ सफाई कराने के दावे पालिका प्रशासन द्वारा किए जाते हैं। इन दावों की पोल घंटे भर हुई बारिश में खुल जाती है। सफाई व्यवस्था के बाद भी जलभराव होना पालिका पर सवाल खड़े देता है।
शहर में बारिश के दृष्टिगत सफाई व्यवस्था कराई गई थी। अब नालियों के चोक होने से जलभराव हो जाता है। पोलीथिन व कूड़ा फेंकना बंद हो जाए तो जलभराव की समस्या दूर हो जाएगी। शहर में हो रहे जलभराव की समस्या को पानी की निकासी कराकर दूर कराया जा रहा है।