मनोरंजन

बादशाह का दिल छू लेने वाला किस्सा …

‘इंडिया गॉट टैलेंट’  के सीजन 9 का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें रैपर बादशाह अपनी मां से जुड़ी एक इंस्पाइरिंग स्टोरी सुना रहे हैं. वे बता रहे हैं कि ‘मां’ होने के क्या मायने होते हैं. वे अपनी मां की बात करते समय इमोशनल नजर आए. बता दें कि रैपर बादशाह सिर्फ नाम के ही बादशाह नहीं हैं, वे दिल से भी ‘बादशाह’ हैं, जिन्होंने ‘इंडिया गॉट टैलेंट’ में आए एक ऐसे कलाकार की मदद की थी, जो कर्ज में डूबे हुए थे रैपर बादशाह (Badshah) इन दिनों शिल्पा शेट्टी, मनोज मुंतशिर और किरण खेर के साथ रियलिटी शो ‘इंडिया गॉट टैलेंट 9’ में जज के तौर पर नजर आ रहे हैं. शो में देश भर से लोग अपना टैलेंट दिखाने के लिए आ रहे हैं.

माधुरी दीक्षित का ‘फैशन मंत्र’ ?

बादशाह ने एक परफॉर्मेंस के दौरान अपनी मां से जुड़ा एक दिल छू लेने वाला किस्सा सुनाया. सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से इसका एक वीडियो शेयर किया है.वीडियो में बादशाह अपनी मां के संघर्ष के बारे में बता रहे हैं और समझा रहे हैं कि मां होना क्या होता है. वीडियो में वे कहते हुए नजर आ रहे हैं, ‘मेरी मम्मी को सिर्फ पढ़ना था. वे पढ़ ही नहीं पाईं, लेकिन आज भी मुझे एक सीन याद है. मेरी मम्मी गांव में रहती थीं. वे वहां से शहर पढ़ने के लिए जाती थीं.’

बादशाह ने बताई ‘मां’ की महिमा – वे आगे कहते हैं, ‘फिर मां की पढ़ाई बीच में छूट गई. मुझे आज भी याद है कि मैं स्कूल से आ रहा था. मम्मी जमीन पर बैठकर आटा गूंद रही थीं. एक हाथ से आटा गूंद रही थीं और एक हाथ पर किताब थी और रोटी भी बना रही थीं.’ बादशाह मां की शिक्षा के बारे में बताते हुए कहते हैं, ‘मेरी मां ने एमए की हुई है. उन्होंने हमें जन्म देने के बाद पढ़ाते हुए एमए की थी. मां एक ऐसी शख्सियत होती है, जो अगर अपने लिए कुछ करे तो उसे अच्छा नहीं लगता. उन्हें अजीब सा फील होता है.’

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button