मनोरंजन
‘बाजीराव-मस्तानी’ के ये सीन्स VFX के जरिए ऐसे तैयार हुए थे
मुंबई. फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली अब मेवाड़ की रानी पद्मावती पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। उनकी पिछली फिल्मों की तरह ये फिल्म भी एक पीरियड ड्रामा होगी जो मल्टीस्टारर और मेगाबजट होगी। फिल्म की स्टार कास्ट फाइनल नहीं हुई है, लेकिन बाकी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। वैसे, हाल ही में संजय की पिछली फिल्म ‘बाजीराव-मस्तानी’ के कुछ मेकिंग सीन्स सामने आए है जिसमें ये साफ दिख रहा है कि फिल्म के एक-एक सीन पर कितनी मेहनत की गई है। ऐसे बदल गई लोकेशन…
फिल्म में राजस्थान और पुणे जैसी कई लोकेशन्स का जिक्र हुआ है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ज्यादातर शूटिंग स्टूडियो के अंदर ही हुई है। यहां पर फिल्माए गए सीन्स को VFX के जरिए बदला गया, जिससे वो परदे पर शानदार तरीके से सामने आए। रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा स्टारर ये फिल्म साल 2015 की बड़ी हिट्स में से एक थी। फिल्म को कई अवॉर्ड्स भी मिले थे।