बाजार से हटा रूस-यूक्रेन युद्ध का साया?: Sensex jumps 1200 points…
नई दिल्ली। बाजार से हटा रूस-यूक्रेन युद्ध का साया?: Sensex jumps 1200 points… सप्ताह के तीसरे कारोबार दिन बुधवार को शेयर बाजार पर रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का असर कम होता दिखा। बाजार के दोनों इंडेक्स हरे निशान पर खुले और दिनभर बढ़त के साथ कारोबार किया। बाम्बे स्टाक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के अंत में 1223 अंक की तेजी लेते हुए 54,647 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 332 अंकों की उछाल भरकर 16,325 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले कारोबार की शुरुआत में बीएसई का सेंसेक्स 148 अंकों की बढ़त के साथ 53,573 के स्तर पर खुला था।
Sensex jumps 1200 points : निवेशकों को चार लाख करोड़ का फायदा
जबकि, निफ्टी सूचकांक ने 40 अंक की तेजी के साथ 16,053 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1000 अंक की बढ़त लेकर ही कारोबार करता रहा। गौरतलब है कि बीते कारोबारी सत्र मंगलवार को बीएसई का सेंसेक्स 581 अंकों की बढ़त के साथ 53,424 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई का निफ्टी सूचकांक 150 अंक की तेजी के साथ 16,013 के स्तर पर बंद हुआ था।
CM Yogi ने गोरखपुर में यूक्रेन से लौटे छात्रों से की मुलाकात, जाने क्या हुआ?
बुधवार को बाजार में आई इस जोरदार तेजी के चलते निवेशकों को चार लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का एमकैप 248.4 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो बीते कारोबार सत्र में 243.7 लाख करोड़ रुपये था। बता दें कि दो बजे तक के कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से पांच गिरावट में, जबकि 25 बढ़त में दिख रहे हैं।
Horrific road accident in UP: छह की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक
आज कारोबार के दौरान रिलायंस, आईसीआईसआई और टेक महिन्द्रा के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। रिलायंस और टेक्स महिन्द्रा के शेयरों में चार फीसदी की तेजी आई। इसके अलावा गिरावट वाले प्रमुख शेयरों में कोटक बैंक, एशियन पेंट्स, नेस्ले, एयरटेल और टाटा स्टील शामिल हैं। इसके अलावा डा. रेड्डी, इंफोसिस, सनफार्मा, टाइटन, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, टीसीएस और पावरग्रिड में भी तेजी आई है।