बाइडन पर पुतिन (Putin)का पलटवार

यूक्रेन पर रूस के हमले का बुधवार को 21वां दिन है. रूस लगातार यूक्रेनी शहरों में नागरिक इलाकों पर बमबारी कर रहा है. ताजा जानकारी के मुताबिक, रूस ने मरियुपोल के सबसे बड़े अस्पताल पर कब्जा कर लिया है. यहां के डिप्टी मेयर ने कहा कि रूस के सैनिकों ने डॉक्टरों और मरीजों सहित 400 लोगों को बंधक बना लिया है. उन्हें बाहर आने-जाने नहीं दिया जा रहा है. इस बीच खेर्सोन में फंसे 3 भारतीयों को सिम्फरोपोल और मॉस्को के रास्ते सुरक्षित निकाल लिया गया है.
यूक्रेन पर हमले के कारण रूस पर कई देशों ने कड़े प्रतिबंध लगाए हैं. इसके जवाब में व्लादिमीर पुतिन (Putin’s) ने भी एक्शन लिया है. पुतिन ने जो बाइडन, हिलेरी क्लिंटन समेत कई अमेरिकी नेताओं और अफसरों पर बैन लगाए हैं. वहीं, चेक रिपब्लिक, पोलैंड और स्लोवेनिया के प्रधानमंत्रियों ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ मुलाकात की और सहयोग का भरोसा दिया.
यूक्रेन से 30 लाख से ज्यादा लोग दूसरे देशों में गए
अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन (आईओएम) का कहना है कि पिछले महीने रूसी आक्रमण के बाद से 30 लाख से अधिक लोग यूक्रेन से भाग गए हैं. इस बात के भी संकेत दिए गए हैं कि करीब एक लाख 57 हजार अन्य देशों के नागरिक – जो लोग यूक्रेनी नहीं हैं- वह भी देश छोड़कर जाने वालों में शामिल हैं.
अमेरिका पर पुतिन का पलटवार
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पाबंदियों को लेकर अमेरिका पर पलटवार किया है. पुतिन ने राष्ट्रपति जो बाइडेन, हिलेरी क्लिंटन समेत कई अमेरिकी नेताओं और अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिया है.
रूसी सेना ने रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया
यूक्रेन की राजधानी कीव में रूस ने रिहायशी इलाकों में मिसाइलें दागीं. इस हमले में तीन मंजिला इमारत में आग लग गई. पांच लोगों की मौत हो गई. रूस समर्थित विद्रोहियों के कब्जे वाले डोनेट्स्क शहर में बैलेस्टिक मिसाइल हमले में 20 आम लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 अन्य घायल हो गए.
जेलेंस्की ने नाटो से बनाई दूरी
रूसी सेना के बढ़ते हमले के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने समझौते के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा- देश को यह स्वीकार करना चाहिए कि वह अमेरिका के नेतृत्व वाले नाटो सैन्य गठबंधन का सदस्य नहीं बनेगा, जिसका रूस विरोध कर रहा है.