अपराध

बाइडन ने शी जिनपिंग ने फोन पर की बात

वॉशिंगटन/बीजिंग. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने चीन के राष्ट्राध्यक्ष और अपने समकक्ष शी जिनपिंग से बात की है. व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने गुरुवार को सात महीने में पहली बार अपने चीनी समकक्ष शी जिनपिंग से बात की. व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि बाइडन ने जिनपिंग को यह संदेश दे दिया है कि अमेरिका चाहता है कि ‘दोनों देश प्रतिस्पर्धी रहें, लेकिन भविष्य में दोनों देशों के बीच ऐसी कोई स्थिति न हो जहां संघर्ष के हालात हो जाएं.’

दोनों के बीच बातचीत का मकसद यह सुनिश्चित करना था कि दोनों शक्तियों के बीच ‘प्रतिस्पर्धा’ ‘संघर्ष’ का रूप धारण ना कर ले. यह बातचीत ऐसे वक्त में हुई है जब चीन द्वारा किए जा रहे साइबर सुरक्षा उल्लंघन, कोरोनोवायरस महामारी से निपटने के तरीके से अमेरिका नाराज है. हाल ही में व्हाइट हाउस ने चीनी व्यापार नियमों को ‘जबरदस्ती और अनुचित’ बताया था. समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार नाम ना प्रकाशित करने की शर्त पर व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि इस बातचीत का उद्देश्य था कि दोनों देशों के बीच रिश्तों की जिम्मेदारी तय की जा सके.

अधिकारी ने कहा कि यह बातचीत ‘व्यापक और रणनीतिक’ मुद्दों पर केंद्रित थी. हालांकि इस बातचीत में पहले से अधर में लटके मुद्दों या बाइडन-जिनपिंग के बीच समिट पर कोई ठोस फैसला नहीं हुआ. अधिकारी ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि चीन और अमेरिका एक स्थिर स्थिति में पहुंचें. व्हाइट हाउस को उम्मीद है कि बढ़ते मतभेदों के बावजूद दोनों पक्ष जलवायु परिवर्तन और कोरियाई प्रायद्वीप पर परमाणु संकट को रोकने सहित अन्य मुद्दों पर मिलकर काम कर सकते हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button