बाइक खींचकर किया पेट्रोमूल्य बढ़ोतरी का विरोध
सोनभद्र । बढ़ती तेज की कीमतों के विरोध में मंगलवार को युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घोरावल विधानसभा क्षेत्र के जैत गांव में मोटसाइकिल को खींचकर विरोध दर्ज कराया। मांग किया कि पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दाम पर तत्काल अंकुश लगाया जाए। कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो हम लोग व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होंगे। भायुकां के पूर्व जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार को आमजन से कोई लेनादेना नहीं है। आलम यह है कि तेल के दाम आसमान छू रहे हैं। जिसके कारण मध्यम वर्ग सबसे अधिक प्रभावित है। डीजल के दाम बढ़ने से किसान परेशान हैं। बावजूद इसके सरकार इस गंभीर विषय पर कुछ नहीं कर रही है।
श्री दुबे ने कहा कि देश व प्रदेश के युवा बेरोजगार हैं, ऊपर से महंगाई अपने चरम पर है। पढ़े-लिखे युवा रोजगार के लिए परेशान हैं। डीजल के दाम बढ़ने से घरेलु सामानों के दाम भी बढ़ रहे हैं। कहा कि आय कम हो रहा है और महंगाई बढ़ रही है, जिसके कारण आमजन को परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। कहा कि केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी तो स्थिति इसके उलट थी। लेकिन वर्तमान समय में यह हालात नहीं है। कांग्रेस नेता श्रीकांत मिश्रा ने कहा कि वर्तमान समय में जहां सरकार को आम जनमानस के स्थितियों पर ध्यान देते हुए महंगाई को रोकना चाहिए, वहीं इसके विपरित स्थिति देखने को मिल रही है। इस मौके पर गौतम आनंद, सूरज वर्मा, रहमान खान, शनि सिंह चौहान, रिजवान अहमद, राहुल, रशीद खान, आरिफ, इदरीश खान आदि रहे।