बांध के उपर बना दिया वेयरहाउस !!

अनूपपुर।- हम ग्राम पंचायत दैखल गांव के बांकाटोला गांव निवासी है। यहां बांकाटोला में झिटकुनाला पर बांध बंधा हुआ है। लेकिन अब यहां सहकारिता विभाग द्वारा वेयरहाउस का निर्माण कराया गया है। जिसमें वेयरहाउस बनने से बांध का डूब क्षेत्र की जमीन के रकबे को विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है और तार की रूधाई कर दी गई है।
जबकि पुराना बांध वर्षो पूर्व फूटा पड़ा है आज भी उसकी मरम्मती नहीं गई है, इसके कारण बांध में पानी नहीं है। इससे ग्रामवासियों को निस्तार के लिए पानी की समस्या से रूबरू होना पड़ रहा है। यह स्थिति एकाध महीनें नहीं बल्कि सालों से बन रही है। पानी की जरूरतों को पूरा कराया जाए। जिस पर जिपं सीईओ ने जल्द ही मामले में जनपद पंचायत सीईओ से जानकारी लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
वहीं मेडियारास गांव निवासी शिव कुमार पटेल ने अपने पुत्र स्व. शंकरलाल पटेल की मृृत्यु होने के उपरांत अब तक अनुकंपा नियुक्ति एवं क्लेम नहीं मिलने की शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही आदिवासी विभाग कार्यालय के अधिकारियों पर अब तक इस सम्बंध में कोई जानकारी नहीं देने का आरोप लगाया है। पीडि़त परिवार ने बताया कि स्व. शंकरलाल पटेल की मृत्यु जिला अस्पताल अनूपपुर में १२ मई को हो गई थी। मेरी बहु को मिलने वाला क्लेम एवं पोते को मिलने वाली अनुकंपा नियुक्ति की कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है।
जबकि प्रार्थी की बहु एवं पोते ने संपूर्ण दस्तावेज ऑनलाइन एवं आफलाइन जमा कर दिया है। लेकिन विभाग अब तक कोई जानकारी नहीं दे रही है। परिवार को कोविड-१९ से मिलने वाली ५ लाख की राशि दिलाने की कृपा करें। इस पर जिपं सीईओ ने तत्काल जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश विभाग को दिए हैं।
जनसुनवाई में अपनी समस्याएं लेकर आए 30 लोगों के 18 प्रकरणों का मौके पर ही निराकरण संबंधित विभागों के द्वारा किया गया। जबकि 12 प्रकरणों को सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर दर्ज कर विभागीय अधिकारियों द्वारा जल्द करने निर्देशित किया गया है।
इनमेंं ग्राम चिल्हारी के लाला प्रसाद रौतेल ने ठेकेदार द्वारा भवन निर्माण कार्य कराने की मजदूरी राशि दिलाने, ग्राम पंचायत देवरी के ग्रामवासियों ने हैंडपंप लगाए जाने, लालजी सोनी ने संबल कार्ड बनाए जाने, पीएम ग्रामीण सडक़ इकाई अनूपपुर में स्वीपर का कार्य करने वाली चुनकी बाई द्वारा सेवा से पृथक किए जाने संबंधी आवेदन सहित अन्य आवेदन आए।