बहुमंजिला इमारत में आग, रेस्तरां में फंसे पांच लोगों की जान बचाई
नई दिल्ली। मोती नगर इलाके में शुक्रवार देर रात बहुमंजिला इमारत की पहली मंजिल पर स्थित साइड मिरर बनाने की फैक्टरी में आग लग गई। आग तेजी से फैली और इमारत के ऊपरी हिस्से तक पहुंचने लगी। धुएं के कारण तीसरी मंजिल पर रेस्तरां में दो महिला समेत पांच लोग फंस गए जो जान बचाने की गुहार लगा रहे थे। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने तत्काल पांचों को सुरक्षित बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। वहीं, दमकल की 25 गाड़ियों की मदद से चार घंटे की कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया गया।
मोती नगर थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि इमारत इंद्रलोक निवासी फैसल के नाम पर है। आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी। फिलहाल, पुलिस पूछताछ कर आग से हुए नुकसान का आकलन कर रही है।
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मोती नगर के रमा रोड स्थित इमारत में आग लगने की जानकारी शुक्रवार रात 12 बजे मिली। आग की भयावहता को देखते हुए अग्निशमन की 25 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। साथ ही जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, स्थानीय पुलिस व कैट्स एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। आग पहली मंजिल में मौजूद साइड मिरर बनाने वाली फैक्टरी से हुई थी। यह फैक्टरी जामिया नगर निवासी शरीख जहूर की है।
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इमारत के भूतल पर कुछ पुरानी बाइक बिक्री के लिए रखी हुई थीं जबकि दूसरी मंजिल पर पीयूष अरोड़ा की रेडिमेड गारमेंट की फैक्टरी है। साइड मिरर की फैक्टरी से आग दूसरी मंजिल पर रखे कपड़ों में लग गई, जिसकी लपटें काफी ऊपर तक जाने लगी। इससे तीसरी मंजिल पर मरकज रेस्तरां में मौजूद विरेंद्र, किरण, रिया, शहदाब और भूपेंद्र फंस गए और मदद की गुहार लगाने लगे। दमकल की टीम ने हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से पांचों लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कपड़ों में आग लग जाने के चलते आग बुझाने में काफी समय लग गया।
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि दमकल विभाग से रेस्तरां को फायर एनओसी जारी नहीं की गई है। पुलिस ने इस मामले में सरकारी आदेश के उल्लंघन और महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 1 जनवरी को रात 11 बजे के बाद नाइट कर्फ्यू था। ऐसे में यहां मरकज रेस्तरां के देर रात खुले होने की जांच की जा रही है। रेस्तरां के लाइसेंस और उसकी वैधता की जांच भी की जा रही है।