लाइफस्टाइल

बहुत अशुभ होता है इन सपनों का आना

खुद को ऊंचाई से गिरते देखना: ऐसा सपना कई अशुभ घटनाओं का संकेत देता है. यह किसी बीमारी, धन हानि या मान-हानि का संकेत देता है.
सपने में बारात देखना: सपने में बारात देखने का मतलब है क‌ि जिंदगी में कोई परेशानी आने वाली है.

खुद को दूल्‍हा बने हुए देखना: सपने में खुद को दूल्‍हा बना देखें तो तुरंत कुछ उपाय कर लें. इष्‍ट देव से प्रार्थना करें कि वे आपके साथ सब कुछ अच्‍छा करें क्‍योंकि यह सपना मौत जैसा संकट देने वाला होता है.

सपने में झाड़ू देखना: हकीकत में सुबह-सुबह किसी को झाड़ू लगाते देखना जितना शुभ होता है, सपने में झाड़ू देखना उतना ही अशुभ होता है. ऐसा सपना व्‍यक्ति को कंगाल बना सकता है.

सपने में उल्‍लू देखना: असलियत में उल्लू द‌िखना धन लाभ कराता है लेकिन सपने में उल्‍लू दिखना किसी बीमारी का शिकार होने का अलार्म है. यह सपना कोई बुरी खबर मिलने का भी संकेत देता है.

सपने में पेड़ कटते देखना: सपने में पेड़ कटते हुए देखें तो परिवार में किसी बड़े-बुजुर्ग की मृत्‍यु हो सकती है या उन्‍हें कोई बड़ा कष्‍ट हो सकता है. यह धन हानि का भी संकेत है.

सपने में गधा देखना: सपने में गधा देखना मृत्‍यु का पूर्व संकेत है. आमतौर पर मरणासन्‍न लोगों को ऐसा सपना आता है.

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button