बहादुर मां बच्चे को बचाने के लिए शेर से भिड़ गई

केन्या के मासाई मारा नेशनल रिजर्व में ये अद्भुत नजारा देखने को मिला. यहां ये बहादुर मां अपने बच्चे के लिए शेर से भिड़ गई. उसे कैमरे में शेर को खदेड़ते हुए कैद कर लिया गया. इस मोमेंट को वहां काम करने वाले लोकल गाइड ने कैप्चर किया. चीता ने जब देखा कि उसके बच्चे के जीवन पर खतरा मंडरा रहा है तो उसने अपनी जान जोखिम में डाल दी. उसने बिना कुछ सोचे समझे शेर से पन्गा ले लिया और उसे ही खदेड़ दिया. पहले तो शेर ने चीता ओर अटैक किया लेकिन जब एक मां का आक्रामक रूप देखा, तो शेर भी पीछे हट गया.
शिकार करने आया शेर करीब डेढ़ सौ किलो वजनी था. ये चीता से तीन गुना ज्यादा था लेकिन अपने बच्चे के लिए कमजोर चीता ने जान की बाजी लगा दी. लोकल गाइड ने देखा कि शेर ने पहले चीता के बच्चे को मां से अलग किया. शेर को देख चीता अपने बच्चे से अलग हो गई थी. इसके बाद चीता ने देखा कि शेर उसके बच्चे के शिकार एक लिए आगे बढ़ रहा है. ये देखने के बाद चीता ने आव देखा ना ताव, उसने शेर पर हमला कर दिया. चीता के इस आक्रमण से शेर भी सकपका गया और जान बचाने के लिए मैदान में दौड़ लगा दी. चीता ने शेर को दौड़ा-दौड़ा कर वहां से भगा दिया.
35 साल के किसमे सारणी ने इन तस्वीरों को कैद किया. उसने बताया कि शेर को चीता ने करीब 130 मीटर तक दौड़ाया. जहां शेर शिकार करने आया था वहां वो खुद अपनी जान बचाने की कोशिश करता नजर आया. डेली मेल से बातचीत में किसमे ने बताया कि वो कई बार उस एरिया में टूरिस्ट को लेकर आता है. इस बार अचानक उसकी नजर शेर पर पड़ी जो चीता के बच्चे का शिकार करना चाहता था. लेकिन मामला जमा नहीं और खुद शेर को लेने के देने पड़ गए.