बहन शमिता को रोते हुए देख नहीं पाई शिल्पा शेट्टी, गेम को लेकर दी यह सलाह

मुंबई । ‘बिग बॉस ओटीटी’ में इस हफ्ते हर कंटेस्टेंट का चौंकाने वाला रूप देखने को मिला, लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी जिस कंटेस्टेंट के बदले रूप को देखकर हुई, वह हैं शमिता शेट्टी। पहले हफ्ते से ही शमिता शेट्टी का घर में कुछ सदस्यों के साथ झगड़ा हुआ। लेकिन हाल ही के एपिसोड में निशांत भट्ट के साथ उनका ऐसा पंगा हुआ कि वह बुरी तरह टूट गईं और रोने लगीं। स्थिति बिगड़ी तो मेडिकल रूम जाने की नौबत भी आ गई।
इस मुश्किल वक्त में शमिता शेट्टी अपनी मॉम को याद कर रही थीं। उन्हें इस बात की भी शर्मिंदगी हो रही थी कि उनकी मॉम को उनका यह रूप देखना पड़ा। घरवालों ने जैसे-तैसे उन्हें चुप करवाया और हिम्मत दी। बहन शमिता की ऐसी हालत देख शिल्पा शेट्टी भी खुद को रोक नहीं सकीं और उन्होंने शमिता के लिए एक वीडियो मेसेज भेजा। यह वीडियो मेसेज, ‘बिग बॉस ओटीटी’ में हिना खान के जरिए आया। हिना शो में स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंची थीं और उन्होंने सभी घरवालों से कुछ टास्क भी करवाए।
रक्षाबंधन का मौका था, इसलिए हिना सभी घरवालों के लिए उनके भाई-बहनों की तरफ से खास सरप्राइज लेकर आई थीं। बहन शिल्पा से मिले सरप्राइज को पाकर शमिता भावुक हो गईं। शिल्पा ने वीडियो में शमिता से कहा कि मॉम बिल्कुल ठीक हैं और शमिता को अपना गेम बहुत ही ढंग से खेलने की जरूरत है।
यह सुनकर शमिता शेट्टी रोने लगीं। बता दें कि इस वक्त शमिता मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। कुछ हफ्ते पहले उनके जीजा राज कुंद्रा को पॉर्न फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था। उसके बाद जहां राज की पत्नी और शमिता की बहन शिल्पा ने शूटिंग से दूरी बना ली थी। वहीं शमिता ने ‘बिग बॉस ओटीटी’ में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री की। इस पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया।