बहन को अस्पताल ले जाने के लिए महिला ने 75 की उम्र में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया
- पिलबरा क्षेत्र के हेडलैंड में रहने वाली विन्नी किसी से मदद नहीं लेना चाहती थीं
- वे कहती हैं- मैं अब अपनी बहन को अस्पताल, बाजार और बीच पर ले जा सकती हूं
हेडलैंड (सिडनी). पिलबरा क्षेत्र के हेडलैंड में रहने वाली विन्नी सैम्पी ने अपनी बहन को अस्पताल ले जाने के लिए 75 साल की उम्र में ड्राइविंग लाइसेंस हासिल किया है। लाइसेंस दिलवाने में मदद करने वाली एक गैर लाभकारी संस्था ब्लडवुड ट्री एसोशिएशन ने सोशल मीडिया पर विन्नी की स्टोरी पोस्ट की है। फेसबुक पोस्ट में एसोशिएशन ने लिखा, “लाइसेंस हासिल करने के बाद अब विन्नी अपनी बड़ी बहन को रेगुलर चेकअप के लिए डॉक्टर के पास, शॉपिंग कराने और बीच पर ले जाने में सक्षम है। अहम यह है कि इस उम्र में भी वह किसी से न तो लिफ्ट मांगती हैं और न ही टैक्सी लेती हैं। उन्होंने 75 की उम्र तक कभी कंम्प्यूटर इस्तेमाल नहीं किया, लेकिन लाइसेंस का टेस्ट कंप्यूटर से भी दिया। हालांकि, जिस दिन उनका ड्राइविंग टेस्ट था, वह काफी नर्वस थीं, लेकिन कुछ देर चैटिंग करने के बाद सामान्य हो गईं।” उधर विन्नी ने एसोशिएन का आभार माना जिसने उन्हें लाइसेंस दिलाने बहुत मदद की। ब्लडवुड ट्री एसोशिएशन की ड्राइविंग निर्देशक तान्या होममैन ने कहा, ‘‘लाइसेंस लेने वालों में विन्नी सबसे उम्र दराज कैंडिडेट थीं।’’