उत्तर प्रदेशबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़
बस्ती में दहेज उत्पीड़न के मामले मे छह के विरूद्ध मुकदमा
बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न की घटना के मामले में पति समेत छह के खिलाफ महिला थाने मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि वन्दना देवी निवासी ग्राम सेहरिया गोपीपुर ने अपनी तहरीर मे कहा है कि पति मंगेश गुप्ता तथा घर के अन्य सदस्य पुत्ती लाल गुप्ता,सुशीला गुप्ता,प्रिया गुप्ता,लक्ष्मी गुप्ता,सुनीता गुप्ता ने दहेज के लिये उनका मानसिक एवं शारीरिक उत्पीड़न किया और उससे पांच लाख रूपये लाने के लिए बार-बार कहा जाता था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति समेत छह के विरूद्व धारा 498 ए,323,504,506,406,494 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।