बसंत पंचमी पर त्रिवेणी योग में पाँच को विराजेंगी माँ सरस्वती
बसंत पंचमी पाँच फरवरी को मनाई जाएगी। इसमें सिद्ध, साध्य और रवि के त्रिवेणी योग में ज्ञान की देवी सरस्वती की पूजा होगी, जो कार्य में शुभता और सिद्धि देती है। इस दौरान कई आयोजन होंगे। भेल सरस्वती मंदिर में माँ सरस्वती की विशेष पूजा अर्चना होगी। सुबह दस बजे से बिहार सांस्कृतिक मंच द्वारा पूजा-अर्चना होगी। अध्यक्ष सतेंद्र कुमार ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी माँ सरस्वती की विशेष पूजा-अर्चना होगी। श्रद्धालु पीले वस्त्र धारण करके माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना करेंगे।
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश, एक पाकिस्तानी ढेर !!
झांकियों की स्थापना : शैलेंद्र निगम ने बताया कि पूर्व राजसव मंत्री उमाशंकर गुप्ता के मार्गदर्शन में गठित झांकी समितियों द्वारा 12 स्थानों-भारत माता चौराहा, जवाहर चौक, सरस्वती नगर, नेहरु नगर चौराहा, कोटरा सुल्तानाबाद, अंबेडकर नगर, शिवाजी नगर, प्रोफेसर कालोनी, भीमनगर, सूरज नगर, पंचशील नगर, चूना भट्टी व बाणगंगा चौराहा पर झांकी सजाकर प्रतिमा की स्थापना की जाएगी।