बल्दीराय पुलिस को मिली बड़ी सफलता 10 कुंतल लहन व 30 लीटर कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार
सुलतानपर। थाना क्षेत्र के गांव ब्रासीन में अवैध रूप से शराब का कारोबार कर रहे लोगों के विरुद्ध पुलिस छापेमारी की। गांव के अवैध जहरीली शराब के दो कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।दोनों आरोपीतों के विरुद्ध संबधित धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस ने चालान न्यायायलय भेज दिया। पुलिस के मुखबीर की सूचना पर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने अपने गठित टीम में शामिल चौकी इंचार्ज विकास,चौकी इंचार्ज पारा राजेश राव, उपनिरीक्षक विकास गौतम, सचिव मौर्य,महेंद्र सरोज, हेड कॉन्स्टेबल कमलेश पटेल,का0 हसीन गाजी,पंकज कुमार,राम नाथ, हरि प्रसाद विक्रम,महेश,जय हिंद,संदीप सिंह,हेमराज के साथ बल्दीराय थाना छेत्र के ब्रासीन गांव में चल रहे अवैध जहरीली शराब के अड्डे पर छापेमारी की।छापेमारी के दौरान दो आरोपित पुलिस के हत्थे लग गये।उनके पास से 30 लीटर अवैध जहरीली शराब बरामद हुआ। व तकरीबन 10 कुंतल लहन के साथ जहरीली शराब बनाने के उपकरण को नष्ट करा दिया गया।थाना प्रभारी की इस कार्यवाही से शराब के कारोबारियों में हड़कम्प मच गया है।