बर्फीले तूफान ने अमेरिका में बरपाया कहर, कई राज्यों में इमरजेंसी

वॉशिंगटन. अमेरिका के पूर्वी हिस्से में शनिवार को बर्फीले तूफान ने कहर बरपाया है. शनिवार को आया यह बर्फीला तूफान पिछले कुछ साल के सबसे बड़े बर्फीले तूफानों में से एक है. इसके कारण मौसम संबंधी कई अलर्ट जारी किए गए हैं. बर्फीले तूफान से जनजीवन प्रभावित हुआ है और करीब 7 करोड़ लोगों के जीवन पर असर पड़ा है. इस बर्फीले तूफान के कारण परिवहन सेवाएं प्रभावित हुई हैं. साथ ही लोगों को बिजली कटौती का सामना भी करना पड़ रहा है.
अमेरिका में इस बर्फीले तूफान ने सर्वाधिक असर न्यूयॉर्क और बोस्टन जैसे पूर्वी शहरों पर डाला है. इस तूफान का कहर इतना अधिक है कि नेशनल वेदर सर्विस ने इसे ‘बॉम्ब साइक्लोन’ के रूप में वर्गीकृत किया है. इस बर्फीले तूफान के दौरान वायुमंडल में इसका प्रभाव काफी अधिक है. वहीं मैसाचुसेट्स के कुछ हिस्सों में 3 फीट तक बर्फ गिरी है. वहां लगभग 1.17 लाख से अधिक घरों की बिजली गुल हो गई है. इसके साथ ही न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और बोस्टन में प्रशासन की ओर से इमरजेंसी घोषित कर दी गई है.
न्यूयॉर्क, बोस्टन और न्यू जर्सी में लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है. बर्फीले तूफान के कारण शनिवार को अमेरिका में 3500 से अधिक फ्लाइट रद्द कर दी गईं. तटीय क्षेत्रों में दिन के अंत तक एक फुट (30 सेंटीमीटर) से अधिक बर्फ गिरने की आशंका जताई गई थी.
वहीं नेशनल वेदर सर्विस ने फ्लोरिडा में भी लोगों के लिए अलर्ट घोषित किया है. वहीं एक महिला को बर्फीले तूफान के बीच कार में मृत पाया गया है. जानकारी के अनुसार मैनहट्टन उत्तरी हिस्से में लगभग 10 इंच बर्फ गिरी थी. रेल सेवा को भी बंद कर दिया गया था. इसके साथ ही न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में नेशनल वेदर सर्विस ने लोगों से बिना काम के बाहर ना निकलने की अपील की है.