बर्फीले तूफान में लापता हुई सेना की पेट्रोलिंग टीम
नईदिल्ली। भारतीय सेना से जुडी बड़ी जानकारी सामने आई है। एक पेट्रोलिंग पार्टी अरुणाचल प्रदेश में आए बर्फीले तूफान के बाद लापता बताई जा रही है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि ये यूनिट 6 फरवरी से मिसिंग है, जिसमें शामिल 7 सैनिकों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। जब इस टीम से संपर्क स्थापित नहीं हो सका तो फौरन एक एक्सपर्ट टीम क्विक रेस्पॉन्स के लिए मौके पर लगाई गई। उस टीम में शामिल विशेषज्ञ उस बर्फीले तूफान लापता टीम की तलाश में जुटे हैं।
सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने का प्रपोजल तैयार
एक अधिकारी ने बताया कि तवांग और बोमडिला जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में हर साल बर्फबारी होती है। इस बार तो डारिया हिल में 34 साल बाद बर्फबारी हुई है क्योंकि यहां पिछली बार 1988 में बर्फबारी हुई थी. बीते रविवार को आए तूफान के बाद इन जवानों की तलाश जारी है।