प्रमुख ख़बरेंराज्य

बराकर नदी में नाव पलटने से हुआ बड़ा हादसा; 14 लोग अब भी लापता !!

रांची:  झारखंड के जामताड़ा में गुरुवार शाम को बराकर नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया. नाव में 18 लोग सवार थे. इनमें से 4 लोगों को बचा लिया गया है. उन्हें अस्पताल भेजा गया है. सूचना मिलने पर एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. 14 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. उनकी तलाश की जा रही है.

तीसरे विश्व युद्ध की आशंका !!

जामताड़ा जिला प्रशासन के मुताबिक मुताबिक ये हादसा बराकर नदी में बारबेंदिया पुल के पास हुआ. नाव सवार लोग जामताड़ा जिले के निरसा से धनबाद की ओर जा रहे थे. तूफान की चपेट में आने से नाव बीच नदी में पलट गई. उसमें सवार लोग पानी में डूब गए. हादसा शाम करीब 4.30 बजे हुआ.

रिपोर्ट्स के मुताबिक नाव में कुछ महिलाएं और बच्चे भी सवार थे. अधिकतर लोग मजदूरी करते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि निरसा से धनबाद के लिए रोजाना मजदूर काम के लिए नाव से आते-जाते हैं. डूबने वाले अधिकतर लोग जामताड़ा के वीरगांव और श्यामपुर के रहने वाले हैं.

झारखंड में गुरुवार को मौसम खराब रहा. जामताड़ा समेत कई जिलों में आंधी के साथ बारिश हुई और कहीं-कहीं ओले भी गिरे. बताया जा रहा है कि तूफान की वजह से नाव पलटी.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button