main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराजनीति
बनाने वाले ने जुल्म ढाए, ताज महल का कैसा इतिहास? इसे बदलेंगे: BJP MLA
मेरठ. बीजेपी विधायक संगीत सोम ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा, “मुगल शासक बाबर, अकबर और औरंगजेब गद्दार थे और इनका नाम इतिहास के पन्नों से निकाल दिया जाएगा।” सरधना से विधायक सोम ने कहा, “ताज महल को बनवाने वाले ने अपने पिता को कैद किया था और अपने राज में बहुत से हिंदुओं का सर्वनाश किया था।” हालांकि असलियत ये है कि मुगल शासक शाहजहां ने अपनी पत्नी की याद में ताज महल बनवाया था और अपने आखिरी दिनों में उसे उसके बेटे औरंगजेब ने जेल में डाल दिया था। देश के इतिहास को सुधारने का काम कर रही बीजेपी…
– संगीत सोम ने मेरठ के सिसौली में रविवार शाम राजा अनंगपाल तोमर की प्रतिमा का इनॉगरेशन करते हुए ये बयान दिया। सोम ने कहा, “अब बीजेपी की सरकार है, यह देश के इतिहास से बाबर, अकबर और औरंगजेब की कलंक कथा को निकालने का काम कर रही है। देश का इतिहास बिगड़ा हुआ था, उसे सुधारने का काम बीजेपी कर रही है। इतिहास में आक्रमणकारियों को गौरवान्वित किया गया है।”
– “कुछ राजनैतिक लोग सिर्फ वोट की वजह से औरंगजेब के नाम पर रोड का नाम रखने का काम करते हैं। वोटों की खातिर इतिहास में औरंगजेब और बाबर का नाम राजनीतिज्ञ लेकर आए, ये दुर्भाग्य की बात है।”
महाराणा प्रताप, शिवाजी को स्कूलों में पढ़ाया जाए
– संगीत सोम ने कहा कि असली महान लोग तो महाराणा प्रताप और शिवाजी जैसे थे, जिनके जीवन के बारे में स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ाया जाना चाहिए। कई ऐसे हिंदू राजा हुए हैं, जिनका इतिहास की किताबों में जिक्र तक नहीं है। बीजेपी सरकार यह तय करेगी कि उनकी वीरता और बलिदान को सम्मान मिले।
– संगीत सोम ने कहा कि असली महान लोग तो महाराणा प्रताप और शिवाजी जैसे थे, जिनके जीवन के बारे में स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ाया जाना चाहिए। कई ऐसे हिंदू राजा हुए हैं, जिनका इतिहास की किताबों में जिक्र तक नहीं है। बीजेपी सरकार यह तय करेगी कि उनकी वीरता और बलिदान को सम्मान मिले।
जिसने ताज महल बनवाया, उसने हिंदुओं का सर्वनाश किया
– विधायक सोम ने कहा, “कुछ लोगों को दर्द हुआ जब ताज महल का नाम ऐतिहासिक स्थलों में से निकाल दिया गया। ये कैसा इतिहास, किस काम का इतिहास जिसमें अपने पिता को ही कैद कर डाला था। क्या आप इसे इतिहास कहेंगे कि जिसने ताज महल को बनवाया, उसने यूपी और हिंदुस्तान में हिंदुओं का सर्वनाश किया।”
– संगीत सोम का ये कमेंट उन मीडिया रिपोर्ट्स के बाद सामने आया है, जिनमें कहा गया था कि यूपी सरकार के टूरिज्म डिपार्टमेंट ने अपनी बुकलेट में बताया है कि ताज महल का नाम बड़े टूरिज्म डेस्टिनेशन्स की लिस्ट में से निकाल दिया गया है।
– विधायक सोम ने कहा, “कुछ लोगों को दर्द हुआ जब ताज महल का नाम ऐतिहासिक स्थलों में से निकाल दिया गया। ये कैसा इतिहास, किस काम का इतिहास जिसमें अपने पिता को ही कैद कर डाला था। क्या आप इसे इतिहास कहेंगे कि जिसने ताज महल को बनवाया, उसने यूपी और हिंदुस्तान में हिंदुओं का सर्वनाश किया।”
– संगीत सोम का ये कमेंट उन मीडिया रिपोर्ट्स के बाद सामने आया है, जिनमें कहा गया था कि यूपी सरकार के टूरिज्म डिपार्टमेंट ने अपनी बुकलेट में बताया है कि ताज महल का नाम बड़े टूरिज्म डेस्टिनेशन्स की लिस्ट में से निकाल दिया गया है।
लाल किला और हैदराबाद हाउस को भी गद्दारों ने बनाया: ओवैसी
– एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने संगीत सोम के बयान पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर पूछा कि लाल किले को भी गद्दारों ने बनाया था, क्या मोदी इस पर तिरंगा फहराना बंद कर देंगे? क्या मोदी और योगी डोमेस्टिक और फॉरेन टूरिस्ट्स को ताज महल जाने से रोक सकते हैं।
– “यहां तक कि दिल्ली में हैदराबाद हाउस को भी ‘गद्दारों’ ने ही बनाया था। क्या मोदी यहां विदेशी मेहमानों की मेजबानी करना छोड़ देंगे?”
– एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने संगीत सोम के बयान पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर पूछा कि लाल किले को भी गद्दारों ने बनाया था, क्या मोदी इस पर तिरंगा फहराना बंद कर देंगे? क्या मोदी और योगी डोमेस्टिक और फॉरेन टूरिस्ट्स को ताज महल जाने से रोक सकते हैं।
– “यहां तक कि दिल्ली में हैदराबाद हाउस को भी ‘गद्दारों’ ने ही बनाया था। क्या मोदी यहां विदेशी मेहमानों की मेजबानी करना छोड़ देंगे?”
कौन हैं संगीत सोम?
– संगीत सोम सरधना विधानसभा से दूसरी बार बीजेपी के विधायक हैं। ये पहले भी विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहे हैं। 2013 में हुए मुजफ्फरनगर दंगों के मामलों में संगीत सोम भी एक आरोपी थे।
पहले क्या विवादित बयान दिया था?
– 19 अगस्त 2016 को संगीत सोम ने कहा था, “यहां की लड़ाई हिंदुस्तान-पाकिस्तान की तरह है। एक तरफ हिंदुस्तान है, एक तरफ पाकिस्तान है। तुम्हें क्या करना है, ये सोच लो। एक तरफा मामला कर लो।” बता दें कि संगीत सोम ने ये बयान चुनाव को लेकर दिया था, उस वक्त पार्टियां यूपी में विधानसभा चुनाव की तैयारियां कर रही थीं।
बुकलेट से ताज महल को हटाना सही: कैबिनेट मंत्री
– योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा, “टूरिस्ट डिपार्टमेंट की बुकलेट से ताज महल को हटाना सही है। इसकी जगह गुरु गोरक्षनाथ पीठ को इसमें शामिल किया जाए।” उन्होंने कहा कि ताज महल को देखने आने वाले लोग ताज महल को धार्मिक स्थल समझ कर नहीं आते, बल्कि उसे एक सुंदर इमारत समझ कर आते हैं।
– योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा, “टूरिस्ट डिपार्टमेंट की बुकलेट से ताज महल को हटाना सही है। इसकी जगह गुरु गोरक्षनाथ पीठ को इसमें शामिल किया जाए।” उन्होंने कहा कि ताज महल को देखने आने वाले लोग ताज महल को धार्मिक स्थल समझ कर नहीं आते, बल्कि उसे एक सुंदर इमारत समझ कर आते हैं।
क्या है विवाद?
– यूपी के टूरिस्ट डिपार्टमेंट की तरफ से जारी बुकलेट में ताज महल को जगह नहीं मिली थी। कुशीनगर, गोरखनाथ मंदिर जैसी कई जगहों के नाम और फोटो हैं, लेकिन ताज महल का जिक्र नहीं है। इस पर विवाद शुरू हो गया है।
– विवाद के बाद यूपी टूरिज्म के डायरेक्टर अवनीश अवस्थी ने कहा, ”बुकलेट में सिर्फ उन कामों का जिक्र है, जो यूपी सरकार उन जगहों पर करवा रही है या फ्यूचर में करवाने वाली है।”
– मामले को बढ़ता देख यूपी की टूरिज्म मिनिस्टर रीता बहुगुणा जोशी ने कहा, “आगरा के ताज महल समेत राज्य की सभी कल्चरल हेरिटेज का पूरा विकास सरकार की प्रायोरिटी है। ताज महल हमारी कल्चरल हेरिटेज है और दुनिया के मशहूर टूरिज्म स्पॉट्स में से एक है।”
– रीता ने कहा, ”आगरा को स्मार्ट सिटी मिशन के तहत डेवलप कराया जा रहा है। इन कोशिशों से टूरिज्म के मैप पर आगरा को एक नई पहचान मिलेगी। टूरिज्म डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर ताज महल सबसे ऊपर दिखता है।”
– यूपी के टूरिस्ट डिपार्टमेंट की तरफ से जारी बुकलेट में ताज महल को जगह नहीं मिली थी। कुशीनगर, गोरखनाथ मंदिर जैसी कई जगहों के नाम और फोटो हैं, लेकिन ताज महल का जिक्र नहीं है। इस पर विवाद शुरू हो गया है।
– विवाद के बाद यूपी टूरिज्म के डायरेक्टर अवनीश अवस्थी ने कहा, ”बुकलेट में सिर्फ उन कामों का जिक्र है, जो यूपी सरकार उन जगहों पर करवा रही है या फ्यूचर में करवाने वाली है।”
– मामले को बढ़ता देख यूपी की टूरिज्म मिनिस्टर रीता बहुगुणा जोशी ने कहा, “आगरा के ताज महल समेत राज्य की सभी कल्चरल हेरिटेज का पूरा विकास सरकार की प्रायोरिटी है। ताज महल हमारी कल्चरल हेरिटेज है और दुनिया के मशहूर टूरिज्म स्पॉट्स में से एक है।”
– रीता ने कहा, ”आगरा को स्मार्ट सिटी मिशन के तहत डेवलप कराया जा रहा है। इन कोशिशों से टूरिज्म के मैप पर आगरा को एक नई पहचान मिलेगी। टूरिज्म डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर ताज महल सबसे ऊपर दिखता है।”