बदायूं में करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत
बदायूं। उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के दातागंज कोतवाली क्षेत्र में पानी की सबमर्सिबल पंप में करंट उतरने से पिता पुत्र की झुलस कर मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि नूरपुर गांव निवासी अरविंद (22) बीती रात घर में लगे सबमर्सिबल की मोटर चलाने गया था।
इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गया।
चीख पुकार सुनकर कुछ दूरी पर बैठे उसके पिता नेकपाल (50) पहुंचे और हड़बड़ी में अरविंद को हाथ से ही छुड़ाने का प्रयास करने लगे और वे भी करंट की चपेट में आ गये।
मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों को बिजली लाइन से अलग किया और तत्काल ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये।
जहां से डॉक्टरों ने उन्हें बरेली के निजी अस्पताल को रैफर कर दिया।
बरेली पहुंचने के कुछ समय बाद ही दोनों की मृत्यु हो गई।
दातागंज कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि करंट लगने से पिता-पुत्र की इलाज के दौरान बरेली में मौत हुई है।
शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है ।